मुंबई में प्रमुख रियल स्टेट कंपनी के अधिकारियों के साथ क्लाइंट ने की मारपीट, केस दर्ज
मुंबई में एक प्रमुख रियल एस्टेट के कंपनी के अधिकारियों के साथ मारपीट मामले में पुलिस अब जांच में जुट गई है। कंपनी के ही एक क्लाइंट ने उसके अधिकारियों के साथ मारपीट की है।

मुंबई में प्रमुख रियल एस्टेट फर्म के अधिकारियों पर हमला, केस दर्ज
मुंबई में एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी के अधिकारियों के साथ मारपीट की गई है। कंपनी के ही एक क्लाइंट ने पहले अधिकारियों को अपने ऑफिस बुलाया और फिर सर्विस बंद करने को लेकर उनपर बरस पड़ा। इसके बाद अधिकारियों के साथ उसने मारपीट की और उनका सामान रख लिया।
ये भी पढ़ें- औरंगजेब का महिमामंडन और तारीफ करने वाले देशद्रोही, बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
कैसे शुरू हुआ विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ जब रियल एस्टेट कंपनी के अकाउंट मैनेजर ने ग्राहक को बताया कि रोकी गई सर्विस को पुनः सक्रिय करने के लिए उन्हें बकाया राशि का भुगतान करना होगा। इसके बाद ग्राहक ने जोनल मैनेजर सहित कंपनी के अधिकारियों से अपने कार्यालय में आने का अनुरोध किया। उनके आने पर, श्रेयश विश्वनाथ रेपले नामक ग्राहक ने गाली-गलौज की, जबरदस्ती उनका लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया और धमकियां दीं। अधिकारियों द्वारा रेपले को यह बताने के बावजूद कि संपत्ति कंपनी की है, उसने इसे वापस देने से इनकार कर दिया। जब जोनल मैनेजर ने विवाद को कम करने के लिए हस्तक्षेप किया, तो ग्राहक ने उनका कॉलर पकड़ लिया और उसे दीवार की ओर धक्का दे दिया।
क्लाइंट ने जोनल मैनेजर को किया कमरे में बंद
इसके बाद रेपेल ने उन्हें जबरन अपने कार्यालय में बंद कर दिया और उन्हें बिना भुगतान के पैकेज एक्टिवेशन की पुष्टि करने वाला ईमेल भेजने के लिए मजबूर किया। दबाव में आकर और अपने वरिष्ठ से सलाह लेने के बाद, जोनल मैनेजर ने उसकी बात मान ली। ईमेल प्राप्त करने के बाद ही आरोपी ने अधिकारियों को सामान वापस किया।
पुलिस कर रही जांच
इस घटना के बाद कंपनी की कानूनी टीम ने तुरंत पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी अब मामले की जांच कर रहे हैं और आवश्यक कानूनी कार्रवाई चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर इंटरनेट बंद, किसान नेताओं की हिरासत के बाद सरकार का फैसला

किसानों पर गरमाई सियासत, पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद भड़की कांग्रेस; CM भगवंत मान को लपेटा

20 मार्च 2025 हिंदी न्यूज: किसानों से शंभू और खनौरी बॉर्डर कराया खाली, गरजा बुलडोजर; चहल और धनश्री के तलाक पर फैसला आज

संभल में नेजा मेले को डीएम ने अभी नहीं किया खारिज, सपा विधायक इकबाल महमूद ने सरकार पर साधा निशाना

अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में प्रतिमाओं की स्थापना के लिए तैयारियां तेज, ज्योतिषाचार्यों ने बताया ये शुभ मुहूर्त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited