Lok Sabha Speaker: ओम बिरला ही होंगे NDA स्पीकर पद के उम्मीदवार, कांग्रेस सांसद के सुरेश से होगा मुकाबला

आज राजनाथ सिंह के साथ बैठक में विपक्ष ने बिरला का समर्थन करने की बात कही थी, लेकिन डिप्टी स्पीकर पद पर पेच फंस गया। विपक्ष ने मांग की थी कि डिप्टी स्पीकर पद उसका होना चाहिए।

Lok Sabha Speaker: भारतीय जनता पार्टी सांसद ओम बिरला ही होंगे NDA स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे। इसे लेकर राजनाथ सिंह ने विपक्ष के साथ बातचीत का दौर चलाया जिसमें बिरला के नाम पर शुरुआती सहमति भी बन गई थी। लेकिन डिप्टी स्पीकर पद पर पेच फंस गया। विपक्ष ने मांग की कि ये पद उसे मिलना चाहिए। लेकिन सरकार की तरफ से आश्वासन नहीं मिलने के बाद विपक्ष ने अपना उम्मीदवार उतार दिया। कांग्रेस सांसद के सुरेश ने भी स्पीकर पद को लेकर नामांकन दाखिल किया है।

बिरला ने दाखिल किया नामांकन

ओम बिरला ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। पिछली लोकसभा में भी लोकसभा अध्यक्ष रह चुके बिरला को राजग की तरफ से सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनाया गया है। जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि बिरला का नाम राजग के सभी दलों ने सर्वसम्मति से तय किया और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी समर्थन के लिए विपक्ष के पास पहुंचे।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि वे उपाध्यक्ष के पद पर तुरंत फैसला चाहते हैं, जबकि राजनाथ सिंह ने अनुरोध किया था कि चयन का समय आने पर सभी को एक साथ बैठना चाहिए और इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सर्वसम्मत उम्मीदवार होना बेहतर होता। उन्होंने शर्तें रखने के लिए विपक्ष की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को शर्तों पर नहीं चलाया जा सकता।

End of Article
अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed