अब उमर अब्दुल्ला ने भी कर दी नए संसद भवन की तारीफ, ट्वीट से कांग्रेस को लगेगी मिर्ची

Parliament New Building: नए संसद भवन के उद्धाटन को लेकर छिड़े संग्राम के बीच उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा है, कुछ समय के लिए उद्घाटन के होहल्ले को अलग कर दें, तो यह भवन एक स्वागत योग्य कदम है।

उमर अब्दुल्ला ने की नए संसद भवन की तारीफ

Parliament New Building: नए संसद भवन के उद्धाटन को लेकर छिड़े संग्राम के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने नए संसद भवन की जमकर तारीफ की है। उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि नया संसद भवन एक स्वागत योग्य कदम है। उमर अब्दुल्ला का यह ट्वीट तब आया है, जब कांग्रेस समेत करीब 21 विपक्षी दलों ने संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर दिया है और एक बार फिर से यह मामला विपक्ष बनाम भाजपा बन गया है।

बता दें, देश के नए संसद भवन का 28 मई (रविवार) को उद्घाटन होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इसी को लेकर विवाद है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों का कहना है कि संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी करना चाहिए। विपक्षी दलों ने संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने का भी फैसला किया है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की गई थी, जिसे शीर्ष अदालत ने खारिज कर दिया।

End Of Feed