'आप अपने वादे पर खरे उतरे', समय से चुनाव कराने के लिए उमर ने PM मोदी को कहा-शुक्रिया
Omar Abdullah praises PM Modi: उमर ने कहा कि क्षेत्र में हिंसा फैलाने वालों को हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा और ऐसे लोगों को लोकतंत्र को कोई नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सोनमर्ग इलाके में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में उमर ने यह बात कही।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला।
Omar Abdullah praises PM Modi: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उमर ने राज्य में विधानसभा चुनाव समय से कराने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उमर ने कहा कि आज सीमा के लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी मतदान केंद्र पर धांधली की बात सामने नहीं आई और न ही किसी पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने की जरूरत पड़ी। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी, चुनाव आयोग, सुरक्षा बलों और लोगों को जाता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर श्रीनगर में आपने तीन बड़ी बातें कहीं और उन तीनों बातों को आपने पूरी करके दिखाई। साथ ही उमर ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने की मांग की।
हिंसा फैलाने वालों को हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा-उमर
उमर ने कहा कि क्षेत्र में हिंसा फैलाने वालों को हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा और ऐसे लोगों को लोकतंत्र को कोई नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सोनमर्ग इलाके में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में उमर ने यह बात कही। अब्दुल्ला ने पिछले वर्ष सुरंग निर्माण श्रमिकों पर हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले एक स्थानीय चिकित्सक सहित सात लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश और जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।
यह भी पढ़ें- कहां है जेड-मोड़ सुरंग, जिसका आज पीएम मोदी ने किया है उद्घाटन, जानें किसे होगा फायदा
गुलमर्ग में होंगे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि खेलो इंडिया शीतकालीन खेल इस वर्ष फरवरी में गुलमर्ग में आयोजित किए जाएंगे और केंद्र शासित प्रदेश इस आयोजन की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा, 'खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों से पहले हमारे पास अभी कुछ समय है। मुझे उम्मीद है कि उससे पहले और अधिक बर्फबारी होगी।' जब उनसे पूछा गया कि क्या गुलमर्ग अंतरराष्ट्रीय शीतकालीन खेल आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है, तो अब्दुल्ला ने जवाब दिया, 'हम इस समय इसके बारे में सोच भी नहीं सकते। हमारे ढलान अभी उस स्तर के नहीं हैं। अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी करने से पहले हमें अपने ढलानों में सुधार करना होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
झांसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में मची भगदड़, अचानक बदल गया प्लेटफॉर्म, बड़ा हादसा टला
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ में स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने करवाई पुष्पवर्षा, 'जय श्री राम' का गूंजा नारा
Yograj Singh News: पंजाब महिला आयोग ने योगराज सिंह की 'लैंगिक भेदभाव' वाली टिप्पणी पर लिया संज्ञान
बीड सरपंच हत्याकांड: पानी की टंकी पर चढ़ गया भाई, कूदकर जान देने की दी धमकी, गांव में मची खलबली
Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में उमड़ रही इतनी भीड़ कि लोग हो रहे लापता, 250 लोग वापस परिवार से मिले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited