'आप अपने वादे पर खरे उतरे', समय से चुनाव कराने के लिए उमर ने PM मोदी को कहा-शुक्रिया

Omar Abdullah praises PM Modi: उमर ने कहा कि क्षेत्र में हिंसा फैलाने वालों को हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा और ऐसे लोगों को लोकतंत्र को कोई नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सोनमर्ग इलाके में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में उमर ने यह बात कही।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला।

Omar Abdullah praises PM Modi: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उमर ने राज्य में विधानसभा चुनाव समय से कराने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उमर ने कहा कि आज सीमा के लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी मतदान केंद्र पर धांधली की बात सामने नहीं आई और न ही किसी पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने की जरूरत पड़ी। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी, चुनाव आयोग, सुरक्षा बलों और लोगों को जाता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर श्रीनगर में आपने तीन बड़ी बातें कहीं और उन तीनों बातों को आपने पूरी करके दिखाई। साथ ही उमर ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने की मांग की।

हिंसा फैलाने वालों को हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा-उमर

उमर ने कहा कि क्षेत्र में हिंसा फैलाने वालों को हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा और ऐसे लोगों को लोकतंत्र को कोई नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सोनमर्ग इलाके में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में उमर ने यह बात कही। अब्दुल्ला ने पिछले वर्ष सुरंग निर्माण श्रमिकों पर हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले एक स्थानीय चिकित्सक सहित सात लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश और जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।

End Of Feed