जब एजेंडा एक है तो चुनाव से अपने सभी उम्मीदवार हटा लें महबूबा, उमर अबदुल्ला ने PDP को घेरा

Jammu Kashmir Election 2024: अपना घोषणापत्र जारी करने के मौके पर महबूबा ने कहा कि कांग्रेस और नेक्रां का गठबंधन एजेंडे पर नहीं बल्कि सीटों पर हुआ है और दोनों पार्टियां यदि उनके एजेंडे का समर्थन यदि करती हैं तो वह उनके पीछे-पीछे चलेंगी। जम्मू कश्मीर में इस बार तीन चरणों में चुनाव हो रहा है।

omar abdullah

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे हैं विधानसभा चुनाव।

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हो रहा है विधानसभा चुनाव
  • इंडिया अलायंस का हिस्सा है पीडीपी, लेकिन कांग्रेस-नेक्रां से उसका गठबंधन नहीं
  • जम्मू कश्मीर में इस बार तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, नतीजे 4 अक्टूबर को

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं की रैलियां एवं जनसभाएं शुरू हो गई हैं। रविवार को गांदेरबल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने पीपुल्ड डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ्ती को उन्हीं के बयान पर उनको घेरा। नेक्रां के नेता ने कहा कि महबूबा कहती हैं कि उनका और हमारा एजेंडा एक जैसा है तो उन्हें सभी सीटों से अपने उम्मीदवार वापस कर लेना चाहिए। बता दें कि अपना घोषणापत्र जारी करने के मौके पर महबूबा ने कहा कि कांग्रेस और नेक्रां का गठबंधन एजेंडे पर नहीं बल्कि सीटों पर हुआ है और दोनों पार्टियां यदि उनके एजेंडे का समर्थन यदि करती हैं तो वह उनके पीछे-पीछे चलेंगी।

पीडीपी के मेनिफेस्टो में हमारी सभी बातें

उमर ने कहा, 'सभी ने हमारे घोषणापत्र की नकल की है। हमने 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया। पीडीपी ने भी किया। हमने एक लाख नौकरियों की बात की उसने इसकी नकल की। हमने ब्लॉक स्तर पर सड़क बनाने की बात कही, उसने इसे भी अपने घोषणापत्र में शामिल किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंडे में जो बातें हैं वे सभी वादे पीडीपी के मेनिफेस्टो में भी हैं।'

सभी उम्मीदवारों को हटा ले पीडीपी-उमर

नेक्रां नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीपी ने कहा है कि एनसी और कांग्रेस यदि उनके घोषणापत्र का समर्थन करती हैं तो वह अपने उम्मीदवार खड़ा नहीं करेंगी। चूंकि हमारे सभी एजेंडे की बातें उनके घोषणापत्र में हैं और इन दोनों घोषणापत्र में कोई अंतर नहीं है तो वह पीडीपी से कहते हैं कि चुनाव से वह अपने सभी उम्मीदवारों को हटा ले।

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2024: उम्मदवारों को लेकर BJP का मंथन, आज जारी हो सकती है पहली सूची, जम्मू-कश्मीर पर खास नजर

चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे

गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया अलायंस का हिस्सा है। हालांकि, लोकसभा चुनाव में वह गठबंधन के हिस्से के तौर पर चुनाव नहीं लड़ी। महबूबा अनंतनाग से चुनाव लड़ीं और इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद से उन्हें हार मिली। लोकसभा में महबूबा की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली। जम्मू कश्मीर में लोकसभा की पांच सीटें हैं। इनमें से दो सीटों श्नीनगर और अनंतनाग राजौरी सीट पर नेशनल कांफ्रेंस, दो सीटों जम्मू और उधमपुर पर भाजपा और बारामूला सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे और चुनाव नतीजे 5 सितंबर को आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited