जम्मू कश्मीर के नए सीएम बने उमर अब्दुल्ला, शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए राहुल गांधी और अखिलेश

Omar Abdullah Oath Ceremony: विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन ने जीत हासिल की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 6 सीटें जीतीं। पांच निर्दलीय विधायकों और आम आदमी पार्टी (आप) के एक विधायक के समर्थन से बहुमत और मजबूत हो गया है।

उमर अब्दुल्ला बने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को बहुमत
  • आज नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला
  • पहले भी जम्मू कश्मीर का सीएम रह चुके हैं उमर अब्दुल्ला
Omar Abdullah Oath Ceremony: कई साल बाद आज जम्मू कश्मीर को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया। बुधवार को 11 बजकर 30 मिनट पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव दोनों इस शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए।

उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री

2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री होंगे। यह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में अब्दुल्ला का दूसरा कार्यकाल होगा। पहले कार्यकाल में वह 5 जनवरी 2009 से 8 जनवरी 2015 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे।
End Of Feed