NDA की मीटिंग से पहले विपक्ष पर राजभर, चिराग और कुशवाहा का तीखा प्रहार, 2024 के चुनाव पर कही बड़ी बात

NDA Meeting Today: भारतीय जनता पार्टी (BJP)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा कह चुके हैं कि इस बैठक में 38 दल शामिल होंगे। जाहिर है कि भाजपा अपने सहयोगियों का कुनबा बढ़ाने जा रही है। इस बैठक के बाद एनडीए का नया चेहरा सामने आ सकता है। विपक्षी दलों की बैठक बेंगलुरु में हो रही है।

chirag paswan rajbhar

एनडीए की दिल्ली में बैठक।

NDA Meeting : लोकसभा चुनाव 2024 के महासमर की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। एक तरफ भाजपा को चुनौती देने के लिए विपक्ष की 26 पार्टियां बेंगलुरु में रणनीति बना रही हैं तो वहीं दिल्ली में मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दलों की बैठक हो रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा कह चुके हैं कि इस बैठक में 38 दल शामिल होंगे। जाहिर है कि भाजपा अपने सहयोगियों का कुनबा बढ़ाने जा रही है। इस बैठक के बाद एनडीए का नया चेहरा सामने आ सकता है। एनडीए के इस बैठक से पहले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, लोजपा (राम विलास ) गुट के नेता चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बयान देकर राजनीतिक सरगर्मी को और बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें-विपक्ष की बेंगलुरु बैठक पर पीएम का तीखा हमला

हम एनडीए में शामिल हो गए हैं-कुशवाहा

एनडीए की बैठक में शामिल होने पहुंचे कुशवाहा ने कहा कि 'हम एनडीए में शामिल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और 2024 में अपनी सरकार बनाएंगे।' इससे पहले लोजपा (राम विलास) गुट के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के लोग 'महागठबंधन' को स्वीकार नहीं करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। यही नहीं 2025 के विधानसभा चुनाव में भी एनडीए विजयी होगा।

हाजीपुर से हमारा उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा-चिराग

चिराग ने कहा, 'एनडीए में सबकुछ ठीक है। इसमें शामिल होने के लिए बातचीत लंबे समय से चल रही थी। हमारी कुछ चिंताएं थीं जिन पर बातचीत हुई। इस पर बड़े ही सौहार्द तरीके से बात बन गई। हमारा लक्ष्य 2024 का लोकसभा एवं 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव है।' हाजीपुर लोकसभा सीट के बारे में चिराग ने कहा कि 'मैं कह सकता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) का उम्मीदवार हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेगा।'

यूपी में सभी 80 सीटें हम जीतेंगे-राजभर

विपक्ष पर हमला बोलेत हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के संस्थापक एवं अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'राजनीतिक लड़ाई जैसी कोई चीज नहीं है। आप यूपी को देखें, यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं। आप बताइए विपक्ष किस सीट पर जीत दर्ज करेगा? इन सभी 80 सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगा। मेरा मानना है कि चुनाव महज औपचारिकता भर है। विपक्ष जितना शोर मचाना चाहे वह मचा सकता है। उनके शोर मचाने से कुछ नहीं होने वाला है। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय स्तर का है।'

बेंगलुरु में विपक्ष की दो दिवसीय बैठक

विपक्ष की कई पार्टियों के शीर्ष नेताओं की मंगलवार को यहां औपचारिक बैठक आरंभ हो गई कि जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बनने वाले गठबंधन की रूपरेखा और साझा कार्यक्रम समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले विपक्षी नेताओं ने दो दिवसीय बैठक के पहले दिन सोमवार को रात्रिभोज के मौके पर अनौपचारिक रूप से चर्चा की थी। इसके जरिये यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited