NDA की मीटिंग से पहले विपक्ष पर राजभर, चिराग और कुशवाहा का तीखा प्रहार, 2024 के चुनाव पर कही बड़ी बात

NDA Meeting Today: भारतीय जनता पार्टी (BJP)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा कह चुके हैं कि इस बैठक में 38 दल शामिल होंगे। जाहिर है कि भाजपा अपने सहयोगियों का कुनबा बढ़ाने जा रही है। इस बैठक के बाद एनडीए का नया चेहरा सामने आ सकता है। विपक्षी दलों की बैठक बेंगलुरु में हो रही है।

एनडीए की दिल्ली में बैठक।

NDA Meeting : लोकसभा चुनाव 2024 के महासमर की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। एक तरफ भाजपा को चुनौती देने के लिए विपक्ष की 26 पार्टियां बेंगलुरु में रणनीति बना रही हैं तो वहीं दिल्ली में मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दलों की बैठक हो रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा कह चुके हैं कि इस बैठक में 38 दल शामिल होंगे। जाहिर है कि भाजपा अपने सहयोगियों का कुनबा बढ़ाने जा रही है। इस बैठक के बाद एनडीए का नया चेहरा सामने आ सकता है। एनडीए के इस बैठक से पहले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, लोजपा (राम विलास ) गुट के नेता चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बयान देकर राजनीतिक सरगर्मी को और बढ़ा दिया है।

हम एनडीए में शामिल हो गए हैं-कुशवाहा

एनडीए की बैठक में शामिल होने पहुंचे कुशवाहा ने कहा कि 'हम एनडीए में शामिल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और 2024 में अपनी सरकार बनाएंगे।' इससे पहले लोजपा (राम विलास) गुट के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के लोग 'महागठबंधन' को स्वीकार नहीं करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। यही नहीं 2025 के विधानसभा चुनाव में भी एनडीए विजयी होगा।

End Of Feed