कांग्रेस-NC गठबंधन में महबूबा के लिए जगह नहीं! फारूक ने बयान से बता दिया कौन-कौन मिलकर लड़ेगा चुनाव
Jammu Kashmir Assembly Elections 2024 : फारूक का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने यह बात कही है। जाहिर है कि राहुल के साथ बातचीत में पीडीपी को साथ लेकर चुनाव लड़ने की चर्चा हुई होगी लेकिन अब फारूक के बयान से यही संकेत मिलता है कि इस गठबंधन में महबूबा मुफ्ती के लिए दरवाजा बंद हो चुका है।
जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।
- जम्मू कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं
- कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ मिलकर यह चुनाव लड़ेगी
- श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी ने गुरुवार को फारूक से मुलाकात की
Jammu Kashmir Assembly Elections 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस किस राजनीतिक दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी, इसे फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को साफ कर दिया। फारूक से यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव में उनकी पार्टी का पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पीडीपी के साथ गठबंधन होगा। इस पर एनसी नेता ने कहा कि 'कांगेस और एनसी एक साथ हैं। माकपा के एमवाई तारिगामी भी हमारे साथ हैं। मुझे भरोसा है कि हमारे लोग भी हमारे साथ हैं ताकि हम जीत सकें और लोगों की सेवा कर सकें।'
लोकसभा चुनाव हार गईं महबूबा
फारूक का यह बयान महबूबा मुफ्ती के लिए झटका है। लोकसभा चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पीडीपी को उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसी के इस अलायंस में उसे भी जगह दी जाएगी। बता दें कि फारूक का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने यह बात कही है। जाहिर है कि राहुल के साथ बातचीत में पीडीपी को साथ लेकर चुनाव लड़ने की चर्चा हुई होगी लेकिन अब फारूक के बयान से यही संकेत मिलता है कि इस गठबंधन में महबूबा मुफ्ती के लिए दरवाजा बंद हो चुका है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में हमने नरेंद्र मोदी का आत्मविश्वास हिला दिया, श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बोले राहुल गांधी
पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना लक्ष्य-राहुल
फारूक से मुलाकात से पहले राहुल ने श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया’ की प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए। हमें उम्मीद थी कि चुनाव से पहले ऐसा कर दिया जाएगा, लेकिन चुनाव घोषित हो गए। हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकार (लोकतांत्रिक अधिकार) बहाल किए जाएंगे।’
'पहली बार है जब राज्य, केंद्र शासित प्रदेश बन गया'
राहुल गांधी ने कहा, ‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। केंद्र शासित प्रदेश राज्य बन गए, लेकिन यह पहली बार है कि कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। इसलिए, हमने अपने (लोकसभा चुनाव के) घोषणापत्र में भी स्पष्ट किया था कि यह हमारी प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें।’कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने कहा कि उनका यहां आना सौभाग्य की बात है और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ उनका गहरा रिश्ता है। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए मेरा संदेश है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ है। हम समझते हैं कि आप बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हम कठिन दौर और हिंसा खत्म करना चाहते हैं। जैसा कि मैंने 'भारत जोड़ो यात्रा' में कहा था- हम सम्मान और भाईचारे के साथ ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलना चाहते हैं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited