कांग्रेस-NC गठबंधन में महबूबा के लिए जगह नहीं! फारूक ने बयान से बता दिया कौन-कौन मिलकर लड़ेगा चुनाव

Jammu Kashmir Assembly Elections 2024 : फारूक का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने यह बात कही है। जाहिर है कि राहुल के साथ बातचीत में पीडीपी को साथ लेकर चुनाव लड़ने की चर्चा हुई होगी लेकिन अब फारूक के बयान से यही संकेत मिलता है कि इस गठबंधन में महबूबा मुफ्ती के लिए दरवाजा बंद हो चुका है।

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं
  • कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ मिलकर यह चुनाव लड़ेगी
  • श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी ने गुरुवार को फारूक से मुलाकात की

Jammu Kashmir Assembly Elections 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस किस राजनीतिक दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी, इसे फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को साफ कर दिया। फारूक से यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव में उनकी पार्टी का पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पीडीपी के साथ गठबंधन होगा। इस पर एनसी नेता ने कहा कि 'कांगेस और एनसी एक साथ हैं। माकपा के एमवाई तारिगामी भी हमारे साथ हैं। मुझे भरोसा है कि हमारे लोग भी हमारे साथ हैं ताकि हम जीत सकें और लोगों की सेवा कर सकें।'

लोकसभा चुनाव हार गईं महबूबा

फारूक का यह बयान महबूबा मुफ्ती के लिए झटका है। लोकसभा चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पीडीपी को उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसी के इस अलायंस में उसे भी जगह दी जाएगी। बता दें कि फारूक का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने यह बात कही है। जाहिर है कि राहुल के साथ बातचीत में पीडीपी को साथ लेकर चुनाव लड़ने की चर्चा हुई होगी लेकिन अब फारूक के बयान से यही संकेत मिलता है कि इस गठबंधन में महबूबा मुफ्ती के लिए दरवाजा बंद हो चुका है।

End Of Feed