Kamal Nath: कमलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चाओं पर दिग्विजय बोले- 'कांग्रेस नेतृत्व लगातार कर रहा चर्चा, मैं बराबर कमल नाथ के संपर्क में'

kamal nath possible to join bjp: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके बेटे एवं सांसद नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पर अपने परिचय से कांग्रेस हटा दिया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या कमल नाथ बीजेपी में शामिल होंगे, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कही ये बड़ी बात

मुख्य बातें
  1. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कहते हैं, "...मैं लगातार कमल नाथ के संपर्क में हूं"
  2. ऐसा कहा जा रहा है कि कमलनाथ राज्यसभा नहीं भेजे जाने से नाखुश हैं
  3. बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच, कमलनाथ शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे
Kamal Nath May Join BJP Latest Updates: बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच, कमलनाथ शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे और कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी, तो वह पहले मीडिया को बताएंगे।पत्रकारों के साथ अपनी संक्षिप्त बातचीत में कमलनाथ ने मीडियाकर्मियों को उत्साहित नहीं होने को कहा।पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों कांग्रेस की करारी हार के बाद छिंदवाड़ा सीट से मौजूदा विधायक कमलनाथ को मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के पद से हटा दिया गया था।
यह पूछे जाने पर कि क्या कमल नाथ बीजेपी में शामिल होंगे, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कहते हैं, "...मैं लगातार कमल नाथ के संपर्क में हूं, कांग्रेस नेतृत्व उनसे चर्चा कर रहा है। उनके जैसा व्यक्ति, जिसने कांग्रेस से शुरुआत की, जिसे हम सभी इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे माने जाते हैं, उन्होंने हमेशा कांग्रेस का समर्थन किया और कांग्रेस पार्टी के स्तंभ रहे...
ऐसा कहा जा रहा है कि वह राज्यसभा नहीं भेजे जाने से नाखुश हैं और पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी उनके विरोध में हैं।
End Of Feed