Modi Government: मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर कांग्रेस ने सरकार की विफलताओं का बताया हिसाब

modi government 100 days: मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर कांग्रेस ने सरकार की विफलताओं को गिनाया, रेल हादसे, पेपर लीक, जम्मू आतंकी हमला, मणिपुर सहित विदेश नीति को फेल बताया है।

कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है

मुख्य बातें
  1. मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर कांग्रेस ने सरकार की विफलताओं को गिनाया
  2. रेल हादसे, पेपर लीक, जम्मू आतंकी हमला, मणिपुर सहित विदेश नीति को फेल बताया है
  3. कहा आधारभूत ढांचा गिर रहा है, संसद में पानी गिर रहा है, शिवाजी की मूर्ति गिर गई, राम मंदिर में यही हाल है

congress on modi government 100 days: केंद्र की मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर कांग्रेस ने सरकार की विफलताओं को गिनाया और रेल हादसे, पेपर लीक, जम्मू आतंकी हमला, मणिपुर सहित विदेश नीति को फेल बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर हमला किया, तीसरे टर्म के 100 दिन पूरे होने पर हमला करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में सरकार फेल है लोकसभा चुनाव ने सरकार के गुब्बारे में कील चुभा दी है।

सरकार के यू टर्न पर कहा कि NPS,लेटरल एंट्री, ब्रॉडकास्ट बिल, वक्फ बोर्ड बिलको वापस लेना पड़ा, हमला करते हुए कहा कि 38 रेल हादसे में 21 मौत हुई हैं। कोई दिन नहीं बीतता जब कोई ट्रेन पटरी से नहीं उतरती है, रेल मंत्री रील मंत्री है।

उन्होंने कहा कि आधारभूत ढांचा गिर रहा है, संसद में पानी गिर रहा है, शिवाजी की मूर्ति गिर गई, राम मंदिर में यही हाल है। आतंकी हमले हो रहे हैं। 100 दिन में 26 अंतकी हमले हुए हैं। 21 जवान शहीद हुए है। पीएम ने किसी को श्रद्धाजली नहीं दी। जम्मू कश्मीर में सीधा LG के जरिए सरकार पर नियंत्रण है।

End Of Feed