MEA:कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा पर क्या बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता-Video

MEA on Pakistan, Canada and Qatar:भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा से लेकर कनाडा और पाकिस्तान पर बात रखी।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

Death Penalty to Indian Navy Personnel in Qatar: कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची कहते हैं, 'यह मामला अब अपील की अदालत में है और कतर अपील अदालत में 3 सुनवाई हो चुकी हैं। इस बीच, दोहा में हमारे राजदूत को 3 दिसंबर को सभी 8 लोगों से मिलने के लिए कांसुलर एक्सेस मिला लेकिन इसके अलावा, इस स्तर पर मेरे पास साझा करने के लिए कुछ भी नहीं है।'

पाकिस्तान सेना प्रमुख (Pakistan Army Chief) की अमेरिका यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची कहते हैं, "हां, हमने इस संबंध में, इन बैठकों के बारे में कुछ रिपोर्टें देखी हैं। आतंकवाद और सीमा पार हमलों के लिए पाकिस्तान के समर्थन के बारे में हमारी चिंता जगजाहिर है। हमें उम्मीद है कि अन्य देश आतंकवाद-निरोध को भी गंभीरता से लें।"

चेक अधिकारियों की हिरासत में भारतीय नागरिक के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची कहते हैं, "... एक भारतीय नागरिक वर्तमान में चेक अधिकारियों की हिरासत में है, अमेरिका में प्रत्यर्पण का अनुरोध लंबित है। हमें 3 बार कांसुलर पहुंच (consular access) प्राप्त हुई है। हम आवश्यकता के अनुसार व्यक्ति को आवश्यक कांसुलर सहायता प्रदान कर रहे हैं..."

End Of Feed