'सोनू-मोनू चोर हैं और उनका बाप डाकू है', फायरिंग की घटना के बाद बोले बाहुबली अनंत सिंह , Video

Anant Singh : बताया जा रहा है कि पंचायत के एक मामले में अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ सीधे सोनू-मोनू के घर पहुंच गए थे। सोनू-मोनू के पिता ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा है कि सिंह अचानक अपने समर्थकों के साथ साथ उनके घर आ गए और गोलियां चलानी शुरू कर दी।

anant singh

मोकापा के पूर्व विधायक हैं अनंत सिंह।

Anant Singh : मोकामा के नौरंगा गांव में बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना पर पूर्व विधायक एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह ने बयान दिया है। अनंत सिंह ने फायरिंग के आरोपी सोनू-मोनू पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि ये दोनों चोर हैं और इनका बाप डाकू है। ये पिस्टल लेकर घूमते हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि पुलिस अगर मुस्तैद होती तो फायरिंग की यह घटना नहीं होती। इस गोलीबारी में उनका एक आदमी घायल हुआ। घटना के बाद से सोनू-मोनू फरार हैं। इन दोनों और अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अनंत सिंह ने कहा कि वह केस से घबराते नहीं हैं। वह जनता के साथ हैं।

दरअसल, मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र स्थित नौरंगा गांव बुधवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय गूंज उठा जब अनंत सिंह और उनके समर्थक यहां पहुंचे। बताया जाता है कि सोनू और मोनू की तरफ से अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर गोलीबारी हुई। जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों की ओर से भी फायरिंग की गई। करीब 60 से 70 राउंड हुई फायरिंग होने और कुछ लोगों के जख्मी होने बात सामने आई।

कौन हैं सोनू-मोनू

सोनू-मोनू ईंट-भट्टा चलाते हैं और इलाके में इनकी पहचान दबंग के रूप में है। आरोप है कि ये दोनों अपना गैंग चलाते हैं और अनंत सिंह से इनकी दुश्मनी है। बताया जा रहा है कि पंचायत के एक मामले में अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ सीधे सोनू-मोनू के घर पहुंच गए थे। सोनू-मोनू के पिता ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा है कि सिंह अचानक अपने समर्थकों के साथ साथ उनके घर आ गए और गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक सोनू-मोनू पर अपराध के कई केस दर्ज हैं। दोनों का दिवंगत बाहुबली मुख्तार अंसारी से भी संबंध बताए जाते हैं। वे इलाके में अपना गिरोह बनाने की फिराक में थे। इनका मुख्य काम रंगदारी है।

पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए

पुलिस को शाम को बाढ़ के नौरंगा गांव में गोलीबारी की सूचना मिली। एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तीन खोखे बरामद किए। बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के कारण के बारे में पूछे जाने पर एएसपी ने कहा, "इलाके के लोगों के विरोधाभासी बयान मिल रहे हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों के एक वर्ग ने दावा किया है कि शुरू में पूर्व विधायक के निर्देश पर उनके समर्थकों ने कुछ गोलियां चलाई थीं जबकि कुछ लोगों ने दावा किया कि दोनों समूहों के बीच गोलीबारी हुई थी।

एसपी ने गैंगवार की घटना से इंकार किया

हालांकि, एएसपी ने गैंगवार की संभावना से इनकार किया और कहा, "जैसा कि ग्रामीणों ने दावा किया है...दूसरे पक्ष ने जवाबी कार्रवाई में ही गोली चलाई। यह गैंगवार जैसा नहीं लगता।" उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत में दावा किया गया है कि गोलीबारी के दौरान उनके घर को निशाना बनाया गया था और इसके आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। घटना पर टिप्पणी करते हुए सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि नौरंगा गांव के गरीब लोगों के एक समूह ने उनसे मुलाकात की और आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन्हें उनके घरों से बाहर निकाल दिया तथा उनके घरों पर ताला भी लगा दिया।

यह भी पढ़ें- लुधियाना में इंसानियत शर्मसार, चोरी के शक में महिला और उसकी तीन बेटियों का मुंह काला करके घुमाया

मोकामा से विधायक हैं अनंत सिंह की पत्नी

सिंह ने कहा, "मैं शाम को गांव गया और अपने समर्थकों से ताले खोलने को कहा। मैंने अपने लोगों से उन लोगों को बुलाने को भी कहा जिन्होंने गरीब लोगों के घरों में जबरन ताले लगा दिए थे। जब मेरे लोग सोनू-मोनू (ग्रामीण) के घर पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया गया। सोनू-मोनू के समर्थकों ने गोलीबारी शुरू कर दी...और मेरे लोगों ने भी जवाबी कार्रवाई की।" पूर्व विधायक ने दावा किया, "मेरे एक समर्थक को गोली लगी है।" उन्होंने कहा कि वह अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा, "स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के गरीब ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की।" बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मोकामा से विधायक हैं और वह विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) में शामिल हो गई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited