Rajasthan : गहलोत-पायलट विवाद पर रमेश बोले-जरूरत पड़ी तो पार्टी सख्त कदम उठाएगी

Congress Dispute in Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने पिछले सप्ताह पायलट को 'गद्दार' बताया और कहा कि वह उन्हें हटा नहीं सकते। इसके बाद पायलट की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई। पायलट ने कहा कि 'कीचड़ उछाड़ने' से कोई फायदा नहीं होगा।

राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक बार फिर आमने-सामने हैं।

मुख्य बातें
  • राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच एक बार फिर टकराव सामने आया है
  • गहलोत के हमला बोलने के बाद पायलट ने उन पर पलटवार किया, कांग्रेस की कलह फिर सामने आई
  • अब जयराम रमेश ने कहा है कि पार्टी के लिए संगठन की मजबूती ज्यादा जरूरी है, पार्टी कार्रवाई कर सकती है

Congress Dispute in Rajasthan: राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी विवाद मामले में कांग्रेस कार्रवाई के मूड में दिख रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की ओर से मामले में सख्त कदम उठाने का संकेत दिया गया है। रमेश ने रविवार को कहा कि 'यदि जरूरत पड़ी तो पार्टी कड़े कदम उठाने से हिचकिचाएगी नहीं।' उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी को एकजुट और मजबूत रखने के लिए कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि राजस्थान में गहलोत एवं पायलट के बीच सत्ता का संघर्ष एक बार फिर दिखा है। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर जुबानी हमले तेज किए हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने पिछले सप्ताह पायलट को 'गद्दार' बताया और कहा कि वह उन्हें हटा नहीं सकते। इसके बाद पायलट की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई। पायलट ने कहा कि 'कीचड़ उछाड़ने' से कोई फायदा नहीं होगा। गहलोत ने याद दिलाया कि पायलट ने 2020 में कांग्रेस के खिलाफ बगावत की और कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश की।

End Of Feed