Farooq Abdullah : प्राण प्रतिष्ठा के लिए आधे दिन की छुट्टी पर फारूक का तंज, बोले- पूरे दिन, पूरे महीने करें छुट्टी
Farooq Abdullah : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखने के लिए आधे दिन की छुट्टी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। फारूक ने शुक्रवार को कहा कि 'आधे दिन की छुट्टी क्यों? आप मालिक हैं..पूरे दिन और पूरे महीने की छुट्टी करिए।'
Farooq Abdullah : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखने के लिए आधे दिन की छुट्टी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। फारूक ने शुक्रवार को कहा कि 'आधे दिन की छुट्टी क्यों? आप मालिक हैं..पूरे दिन और पूरे महीने की छुट्टी करिए।' उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए उन्हें न्योता नहीं मिला है। फारूक ने पूछा कि क्या राम केवल भाजपा और आरएसएस के हैं? राम हर जगह बसते हैं, राम वहां भी हैं जहां मंदिर नहीं है। राम विश्व के हैं। वह किसी एक तबके के नहीं हैं। राम का ठेका किसी को नहीं लेना चाहिए। 'इंडी' गठबंधन में सीट बंटवारे पर फारूक ने कहा कि इसमें कोई गतिरोध नहीं है। बंटवारे पर सहमति बन जाएगी।
सभी केंद्रीय कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी
राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की नई मूर्ति का 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह सोमवार को निर्धारित है। यह समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाना तय है। मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को जारी आदेश में कहा, 'अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा। इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को अपराह्न ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।'
लोगों का उत्साह को देखकर छुट्टी का फैसला-सिंह
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह निर्णय लोगों के जबर्दस्त उत्साह को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा, 'इसे लेकर देशभर में जनता की काफी मांग थी। 22 जनवरी को केंद्र सरकार के कार्यालयों को आधे दिन के लिए बंद करने का निर्णय जनभावनाओं को देखते हुए लिया गया है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited