NCP Spilt : राकांपा में फूट पर सुप्रिया सुले बोलें-अजित पवार मेरे बड़े भाई, मैं उनसे लड़ नहीं सकती

NCP Split : अजित की चचेरी बहन सुले ने कहा कि राकांपा के मौजूदा घटनाक्रमों का विपक्षी दलों की एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुले ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद उनके पिता और राकांपा प्रमुख शरद पवार का कद और बढ़ेगा।

शरद पवार की बेटी और अजित पवार की चचेरी बहन हैं सुप्रिया सुले।

NCP Split : एकनाथ शिंदे की सरकार में अजित पवार के शामिल होने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने रविवार को कहा कि 'जो कुछ हुआ है, वह पीड़ादायक है लेकिन अजित पवार के साथ उनके रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आएगा।' उन्होंने कहा कि 'अजित पवार के साथ मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा ही मेरे बड़े भाई बने रहेंगे।' सुप्रिया ने कहा, 'जो कुछ हुआ है वह पीड़ादायक है। शरद पवार सभी के साथ परिवार जैसा बर्ताव करते हैं। वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। मुझे नहीं लगता कि उनके बयान के बाद मुझे कुछ बोलना उचित है।'

विपक्षी दलों की एकता पर असर नहीं पड़ेगा

अजित की चचेरी बहन सुले ने कहा कि राकांपा के मौजूदा घटनाक्रमों का विपक्षी दलों की एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुले ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद उनके पिता और राकांपा प्रमुख शरद पवार का कद और बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी की विश्वसनीयता में भी और इजाफा होगा।’ सुले ने यह भी कहा कि अजित पवार के भिन्न विचार हो सकते हैं, लेकिन वह अपने बड़े भाई से कभी नहीं लड़ सकतीं और हमेशा एक बहन की तरह उनसे प्रेम करेंगी।

End Of Feed