JN.1 पर डब्ल्यूएचओ की पूर्व अधिकारी ने कही बड़ी बात, लोगों से की ये खास अपील

Covid new sub variant JN.1: विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि इस वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी यह 'वैरिएंट ऑफ इंटेरेस्ट' की श्रेणी में है। पूर्व अधिकारी ने लोगों से सावधान रहने एवं एहतियाती उपाय करने की अपील की है।

करीब 40 देशों में मिला है जेएन.1 वायरस।

Covid new sub variant JN.1: कोविड-19 के नए सब वैरिएंट JN.1 को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से लगातार परामर्श एवं दिशा-निर्देश आ रहे हैं। अब इस संस्था की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि इस वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी यह 'वैरिएंट ऑफ इंटेरेस्ट' की श्रेणी में है। हालांकि, पूर्व अधिकारी ने लोगों से सावधान रहने एवं एहतियाती उपाय करने की अपील की है।

जेएन.1 से अभी घबराने की जरूरत नहीं-डॉक्टर स्वामीनाथन

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की पूर्व महानिदेशक डॉक्टर स्वामीनाथन ने समाचार एजेंसी एएनआई से खास बातचीत में कहा कि हमें सावधान रहने लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जेएन.1 कितना गंभीर है, खतरनाक या जानलेवा है, यह बताने के लिए अभी हमारे पास कोई डाटा नहीं है।

एहतियाती उपाय का पालन करें, मास्क पहनें

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अभी हम जो कर सकते हैं वह यह है कि हम सामान्य रूप से एहितयाती उपायों का पालन करें..जैसा कि हम सभी इससे परिचित हैं। हमें ओमिक्रान के बारे में पता है। यह वायरस उसी परिवार का है। इसलिए ज्यादा नहीं बदला है लेकिन एक अथवा दो नए वायरसों में बदलाव देखने को मिला है। इसीलिए मुझे लगता है कि डब्ल्यूएचओ ने इस पर नजर रखने की बात कही है। यह अभी वैरिएंट ऑफ इंटेरेस्ट है, चिंता का विषय नहीं है।'

End Of Feed