Video: 'कोलकाता डॉक्टर रेप' केस में मीडिया के सवाल राहुल गांधी का ये कैसा बयान, भाजपा ने जमकर लताड़ा

Kolkata Rape Murder Case: कांग्रेस नेता राहुल गाधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवारिया गांव में गोली मारकर हत्या की गई दलित युवक के परिजनों से मिले। जब उनसे कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म मामले पर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने मीडिया पर ही सवाल खड़े कर दिए।

राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में हैं

Rahul Gandhi on Kolkata Rape Murder Case: पूरे देश में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से दुष्कर्म मामले में गुस्सा है। डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले के बारे में पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि 'ध्यान भटकाने की अनुमति नहीं देंगे' भाजपा ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में हैं, जहां उन्होंने गोली मारकर हत्या किए गए दलित युवक के परिवार से मुलाकात की

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को राहुल गांधी पर निशाना साधा, जब लोकसभा में विपक्ष के नेता ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें ध्यान भटकाने की अनुमति न दें, क्योंकि उनसे कथित तौर पर कोलकाता बलात्कार और हत्या मामले के बारे में पूछा गया था।

राहुल गांधी ने गोली मारकर हत्या किए गए दलित युवक के परिवार से मुलाकात की

गौर हो कि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में हैं, जहां उन्होंने गोली मारकर हत्या किए गए दलित युवक के परिवार से मुलाकात की। पीटीआई ने गांधी के हवाले से कहा, 'मैं इस मामले के लिए यहां हूं। मुझे पता है कि आप इस मुद्दे को नहीं उठाना चाहते। आप मुझे ध्यान भटकाना चाहते हैं। आप दलितों की आवाज को जगह नहीं देना चाहते। मैं यहां दलितों की रक्षा करने और उनके मुद्दे उठाने आया हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी तरह का ध्यान भटकाने की अनुमति नहीं दूंगा। मैं आने वाले दिनों में कोलकाता मामले पर बोलूंगा।'

End Of Feed