बांग्लादेश की यात्रा पर पाक सेना के वरिष्ठ अधिकारी, भारत ने कहा-हमारी करीबी नजर, उचित कदम उठाएंगे

India Bangladesh Relation : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के विश्लेषण महानिदेशक मेजर जनरल शाहिद अमीर अफसर और कुछ अन्य अधिकारी इस समय बांग्लादेश की यात्रा कर रहे हैं। पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की ढाका यात्रा बांग्लादेशी सैन्य अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पाकिस्तान का दौरा किए जाने और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक किए जाने के बाद हो रही है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल।

पाकिस्तान द्वारा अपनी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एजेंटों को बांग्लादेश भेजे जाने की रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर भारत की करीबी नजर है और जब बात देश की राष्ट्रीय सुरक्षा की आएगी तो हम उचित कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा, 'हमारी बांग्लादेश और इलाके में हो रही सभी गतिविधियों, यहां तक राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाली सभी घटनाओं पर करीबी नजर है। सरकार उचित कदम उठाएगी।'

बांग्लादेश की यात्रा पाक के सैन्य अधिकारी

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के विश्लेषण महानिदेशक मेजर जनरल शाहिद अमीर अफसर और कुछ अन्य अधिकारी इस समय बांग्लादेश की यात्रा कर रहे हैं। पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की ढाका यात्रा बांग्लादेशी सैन्य अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पाकिस्तान का दौरा किए जाने और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक किए जाने के बाद हो रही है।

सभी गतिविधियों पर हमारी नजर-MEA

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम देश और क्षेत्र के आसपास होने वाली सभी गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं और सरकार उचित कदम उठाएगी।’

End Of Feed