आतंकी हमलों पर फारूक का विवादित बयान, बोले-उमर सरकार बनी, इसलिए ऐसा हो रहा है, BJP का पलटवार
Farooq Abdullah: जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकवादी हमलों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है। फारूक ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार बनी है, इसलिए आतंकी हमले हो रहे हैं। एनसी नेता आरोप लगाते हुए कहा कि इन घटनाओं के जरिए उमर अब्दुल्ला सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची जा रही है।
जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में तेजी आई है।
Farooq Abdullah: जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकवादी हमलों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है। फारूक ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार बनी है, इसलिए आतंकी हमले हो रहे हैं। एनसी नेता आरोप लगाते हुए कहा कि इन घटनाओं के जरिए उमर अब्दुल्ला सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची जा रही है। फारूक के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन पर पलटवार किया है। भाजपा ने फारूक के इस बयान को देश विरोधी बताया है। भगवा पार्टी ने कहा कि यदि उमर अब्दुल्ला के पास हमलों से जुड़े यदि किसी तरह के इनपुट्स हैं तो उन्हें उसे सरकार को देना चाहिए। बता दें कि उमर के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में करीब पांच आतंकवादी हमले हो चुके हैं।
आतंकियों को मारा नहीं, पकड़ा जाना चाहिए-फारूक
बडगाम में हुए आतंकवादी हमले पर अब्दुल्ला ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि राज्य में नई सरकार बनी है और ये सारी घटनाएं हो रही हैं। मुझे संदेह है कि उमर सरकार को अस्थिर करने के लिए ये सारी घटनाएं हो रही हैं। आतंकवादी अगर पकड़े जाएं तो हमें पता चल पाएगा कि ये हमले कौन करा रहा है। आंतकवादियों को मारने की जगह पकड़ा जाना चाहिए। उन्हें पकड़कर पूछना चाहिए इन सबके पीछे कौन है। हमें इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि क्या उमर सरकार को अस्थिर करने के पीछे किसी एजेंसी का हाथ तो नहीं है।
एक दिन आतंकवाद से मुक्त होगा जम्मू-कश्मीर-राजनाथ सिंह
वहीं, भाजपा ने फारूक अब्दुल्ला के बयान को देश विरोधी बताया है। भाजपा ने कहा कि अगर उनके पास किसी तरह का इनपुट है तो उसे साझा करना चाहिए। जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकवादी हमलों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सुरक्षा में खामी का मसला नहीं है। बीते समय की तुलना में हमलों में कमी आई है। वह समय भी आएगा जब जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा और राज्य तेजी से विकास करेगा। अभी जो घटनाएं हुई हैं, वे दुर्भाग्यपूर्ण हैं और हमारे सुरक्षा बल इन हमलों का माकूल जवाब दे रहे हैं। आतंकवादी मारे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर नारे पर अखिलेश यादव का हमला, बोले- नकारात्मक, निराशा व नाकामी का प्रतीक
पांचवां आतंकवादी हमला
जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की सरकार बनने के बाद आतंकवादी हमलों में तेजी देखी जा रही है। बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के दो लोगों को गोली मार दी। मध्य कश्मीर जिले के मागम के मजहामा इलाके में गोली लगने से सूफियान और उस्मान घायल हो गए। पिछले महीने केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से कश्मीर घाटी में यह पांचवां आतंकवादी हमला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द संविधान की प्रस्तावना से हटेंगे या नहीं, 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited