Ayodhya Ram Mandir: हनुमानगढ़ी के महंत अखिलेश यादव को मिले न्योते पर बोले-'जिसके दामन में कारसेवकों के खून के छीटे हों, वह मंदिर...'

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिल गया है, इसे लेकर हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने तंज कसा है।

अखिलेश यादव को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है

Hanumangarhi Mahant Raju Das on Akhilesh Yadav: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अयोध्या में 22 जनवरी को बेहद धूम-धाम से मनाया जाएगा इसे लेकर काफी तैयारियां की जा रही हैं और देश-विदेश से मेहमानों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है।

अखिलेश यादव को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि जिसके दामन में कारसेवकों के खून के छीटे हों, वह राम मंदिर नहीं आया करते...

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण

इससे पहले सपा प्रमुख यादव ने शुक्रवार को कहा था कि उन्हें अयोध्या में होने जा रहे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण न तो व्यक्तिगत रूप से और न ही कूरियर से मिला हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण कूरियर से भेजा गया है तो उसकी रसीद उन्हें दिखा दी जाये, ताकि यह पता चल सके कि निमंत्रण सही पते पर ही भेजा गया है या नहीं।

End Of Feed