Ayodhya Ram Mandir: हनुमानगढ़ी के महंत अखिलेश यादव को मिले न्योते पर बोले-'जिसके दामन में कारसेवकों के खून के छीटे हों, वह मंदिर...'
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिल गया है, इसे लेकर हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने तंज कसा है।
अखिलेश यादव को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है
Hanumangarhi Mahant Raju Das on Akhilesh Yadav: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अयोध्या में 22 जनवरी को बेहद धूम-धाम से मनाया जाएगा इसे लेकर काफी तैयारियां की जा रही हैं और देश-विदेश से मेहमानों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है।
अखिलेश यादव को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि जिसके दामन में कारसेवकों के खून के छीटे हों, वह राम मंदिर नहीं आया करते...
भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण
इससे पहले सपा प्रमुख यादव ने शुक्रवार को कहा था कि उन्हें अयोध्या में होने जा रहे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण न तो व्यक्तिगत रूप से और न ही कूरियर से मिला हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण कूरियर से भेजा गया है तो उसकी रसीद उन्हें दिखा दी जाये, ताकि यह पता चल सके कि निमंत्रण सही पते पर ही भेजा गया है या नहीं।
'प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सपरिवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य जाएंगे'
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार रात कहा कि वह अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सपरिवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य जाएंगे। सपा प्रमुख यादव ने शनिवार रात सोशल मीडिया मंच एक्स पर चंपत राय को लिखे एक पत्र को शेयर किया है, जिसकी शुरुआत में उन्होंने ‘‘आदरणीय श्री चंपत राय जी, महासचिव, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या’’ संबोधन के साथ लिखा है। सपा प्रमुख ने लिखा- "श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के स्नेह निमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं समारोह के सकुशल संपन्न होने की हार्दिक शुभकामनाएं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited