कोई बिहार से झुंड बनाने आ रहा, कोई दिल्ली से.. नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष पर भड़कीं सांसद नवनीत राणा-Video

New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर सांसद नवनीत राणा बोलीं विपक्ष इस बात से परेशान है कि पीएम मोदी ने वो किया है जो विपक्ष नहीं कर सका , असल में उन्हें पीएम मोदी से दिक्कत है।

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष पर भड़कीं सांसद नवनीत राणा

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) ने कहा, विपक्ष (Opposition) की तकलीफ ये है कि ये मोदी जी ने कर दिखाया है और इसलिए उनके पेट में दर्द हो रहा है वो कहते हैं ना कि मोदी जी हैं, तो मुमकिन है और यह संसद भवन के उद्घाटन (New Parliament Inauguration) में होता दिख रहा है, नवनीत कौर राणा ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के विपक्ष के आह्वान को खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें गर्व है कि नए के पीछे की दृष्टि इमारत भारतीयों की थी।

नवनीत राणा ने कहा, 'पुरानी संसद अंग्रेजों ने बनाई थी लेकिन नई संसद के पीछे का दिमाग और काम भारतीयों का है और मुझे समझ नहीं आता कि विपक्ष इतने मुद्दे क्यों बना रहा है। वे परेशान हैं कि पीएम मोदी ने वह किया है जो वे (विपक्ष) नहीं कर सके, दरअसल उन्हें पीएम मोदी से दिक्कत है।'

क्या आप भी नए संसद भवन में बैठने का बहिष्कार करेंगे?'

वहीं अमरावती के सांसद ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शामिल करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति की कुर्सी पर है। जो लोग महाराष्ट्र से सवाल कर रहे हैं, आप हमें बताएं कि कोई महिला अभी तक महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनी है। यदि आप बहिष्कार कर रहे हैं। उद्घाटन, क्या आप भी नए संसद भवन में बैठने का बहिष्कार करेंगे?'

End Of Feed