कोई बिहार से झुंड बनाने आ रहा, कोई दिल्ली से.. नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष पर भड़कीं सांसद नवनीत राणा-Video
New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर सांसद नवनीत राणा बोलीं विपक्ष इस बात से परेशान है कि पीएम मोदी ने वो किया है जो विपक्ष नहीं कर सका , असल में उन्हें पीएम मोदी से दिक्कत है।
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष पर भड़कीं सांसद नवनीत राणा
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) ने कहा, विपक्ष (Opposition) की तकलीफ ये है कि ये मोदी जी ने कर दिखाया है और इसलिए उनके पेट में दर्द हो रहा है वो कहते हैं ना कि मोदी जी हैं, तो मुमकिन है और यह संसद भवन के उद्घाटन (New Parliament Inauguration) में होता दिख रहा है, नवनीत कौर राणा ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के विपक्ष के आह्वान को खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें गर्व है कि नए के पीछे की दृष्टि इमारत भारतीयों की थी।
नवनीत राणा ने कहा, 'पुरानी संसद अंग्रेजों ने बनाई थी लेकिन नई संसद के पीछे का दिमाग और काम भारतीयों का है और मुझे समझ नहीं आता कि विपक्ष इतने मुद्दे क्यों बना रहा है। वे परेशान हैं कि पीएम मोदी ने वह किया है जो वे (विपक्ष) नहीं कर सके, दरअसल उन्हें पीएम मोदी से दिक्कत है।'
क्या आप भी नए संसद भवन में बैठने का बहिष्कार करेंगे?'
वहीं अमरावती के सांसद ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शामिल करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति की कुर्सी पर है। जो लोग महाराष्ट्र से सवाल कर रहे हैं, आप हमें बताएं कि कोई महिला अभी तक महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनी है। यदि आप बहिष्कार कर रहे हैं। उद्घाटन, क्या आप भी नए संसद भवन में बैठने का बहिष्कार करेंगे?'
'शेर हमेशा अकेला चलता है और वह मोदी जी हैं'
इसके अलावा सांसद राणा ने उद्धव ठाकरे समेत विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं पर हमला करते हुए कहा, 'महाराष्ट्र में नया चलन है कि कोई बिहार से झुंड बनाने आ रहा है, कोई दिल्ली से तो कोई कोलकाता से झुंड बनाने आ रहा है। मेरा कहना है कि शेर हमेशा अकेला चलता है और वह मोदी जी हैं।'
विपक्षी दलों का वहिष्कार
गौर हो कि विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का यह कहते हुए बहिष्कार किया है कि इस समारोह में राष्ट्रपति को ना बुलाना उनका अपमान है, विपक्ष का कहना है कि राष्ट्रपति संसद का मुखिया होता है और मोदी सरकार आदिवासी और महिला विरोधी है, इसी वजह से राष्ट्रपति मुर्मू को इस कार्यक्रम से दूर रखा जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited