Independence Day 2023: नौसेना ने पानी की गहराई में फहराया तिरंगा, Video कर देगा रोमांचित

Indian Navy Tricolor Viral Video: भारतीय नौसेना के जवानों ने आजादी के पावन पर्व पर पानी की गहराई में तिरंगा फहराया, जिसका वीडियो सामने आया है।

भारत ने 15 अगस्त के मौके पर आजादी का जश्न मनाया इस खास अवसर पर देशवासियों का उत्साह देखते ही बनता था। वहीं इस मौके पर भारतीय नौसेना ने भी जोशो-खरोश के साथ इसमें भाग लिया, नौसैनिकों ने गहरे पानी में तिरंगा फहराया है, सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जवान इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लाल किले के प्राचीर से लगातार अपना दसवां स्वतंत्रता दिवस भाषण देते हुए कहा कि भारत एक निर्णायक मोड़ पर है और उसमें कोविड महामारी के बाद नयी वैश्विक व्यवस्था को आकार देने की ताकत है ।

इस मुगलकालीन स्मारक से तिरंगा फहराया

मोदी लाल किले की प्राचीर की ओर गये जहां रक्षा मंत्री, रक्षा राज्यमंत्री, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने उनका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने सुबह करीब साढ़े सात बजे 17 वीं सदी के इस मुगलकालीन स्मारक से तिरंगा फहराया। दो महिला सैन्य अधिकारियों --मेजर निकिता नैय्यर और जस्मीन कौर ने उन्हें ध्वजारोहण में मदद की।

End Of Feed