Tamil Nadu Blast: तमिलनाडु पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक विस्फोट, 13 लोगों की मौत; बचाव कार्य जारी

Tamil Nadu Blast: मंगलवार को तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा कारखानों में हुए दो अलग-अलग विस्फोटों में 13 लोगों की मौत हो गई।

tamil nadu fire cracker blast

तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

Tamil Nadu Blast: मंगलवार को तमिलनाडु में दो पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही कई लोगों के घायल होने की खबर है। बचाव कार्य जारी है, मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पहले 10 लोगों की मौत की खबर थी।

कहां-कहां हुआ विस्फोट

समाचार एजेंसी एएनआई ने अग्निशमन और बचाव विभाग के हवाले से बताया कि मंगलवार को तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा कारखानों में हुए दो अलग-अलग विस्फोटों में 13 लोगों की मौत हो गई। पहला विस्फोट शिवकाशी के पास एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। इसके कुछ मिनट बाद, कम्मापट्टी गांव में एक और फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। दूसरे विस्फोट में 12 लोग मारे गये। पुलिस ने बताया कि मृतकों में छह महिलाएं हैं।

कारण का पता नहीं

आग की लपटों को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। हालांकि अभी तक धमाकों के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस, दमकल एवं बचाव सेवा कर्मी एवं स्थानीय लोग मिलकर आग बुझाने और पीड़ितों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। शिवकाशी की पटाखा फैक्टरी में अचानक हुए धमाके के बाद घटनास्थल से कई जले हुए शव मिले हैं और उनकी पहचान अबतक नहीं हो पाई है। पुलिस को आशंका है कि मारे गए लोग मजदूर हो सकते हैं।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

एक सप्ताह पहले शिवकाशी में एक पटाखा इकाई में विस्फोट से सात लोगों की जान चली गई थी और पिछले 15 दिनों में पटाखा विस्फोट की पांच अलग-अलग घटनाओं में 30 लोगों की जान चली गई है। शिवकाशी को भारत की पटाखा राजधानी के रूप में जाना जाता है, जिसका वार्षिक कारोबार लगभग 6,000 करोड़ रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited