Kota Suicide: एक के बाद एक सुसाइड, आखिर क्यों छात्र दे रहे अपनी जान; देखिए कोटा का डरावना सच

Kota Suicide: कोटा में दो अलग-अलग घटनाओं में नीट की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने रविवार को आत्महत्या कर ली। अविष्कार संभाजी कासले ने करीब 3.15 बजे जवाहर नगर में अपने कोचिंग संस्थान की इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा दी।

Kota Suicide: कभी पढ़ाई के लिए जाना जाने वाला राजस्थान का कोटा अब छात्रों के लिए सुसाइड का अड्डा बनते जा रहे हैं। एक के बाद एक कई सुसाइट कोटा में हो चुके हैं। कोटा में दो अलग-अलग घटनाओं में नीट की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने रविवार को आत्महत्या कर ली।

कोचिंग की छत से लगाई छलांग

अविष्कार संभाजी कासले ने करीब 3.15 बजे जवाहर नगर में अपने कोचिंग संस्थान की इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। तो दूसरी ओर आदर्श राज ने शाम करीब सात बजे कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित अपने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

अब तक 22 की मौत

2023 में अभी तक कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहे 22 छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है। जो किसी भी वर्ष में आत्महत्या के सबसे अधिक मामले हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 15 था।

End Of Feed