आई खुशखबरी...प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत घर बनाने का काम जल्द होने जा रहा शुरू, बनेंगे एक करोड़ मकान

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दूसरे चरण में तीन श्रेणियां होने की संभावना है, जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी) और मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) शामिल हैं।

PM awas yojna

पीएम आवास योजना - शहरी

Pradhan Mantri Awas Yojana-Urban: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का दूसरा चरण जल्द ही शुरू किया जाएगा और इस योजना के लिए बजटीय आवंटन अगले महीने केंद्रीय बजट में किए जाने की संभावना है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दूसरे चरण के तौर-तरीकों पर अभी काम जारी है और दूसरा चरण एक महीने से भी कम समय में शुरू कर दिया जाएगा।

एक करोड़ से अधिक मकान बनाए जाएंगे

उन्होंने कहा कि योजना के दूसरे चरण के तहत शहरी क्षेत्रों में एक करोड़ से अधिक मकान बनाए जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि योजना का दूसरा चरण जल्द ही शुरू किया जाएगा और यह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पहले चरण से प्राप्त अनुभवों पर आधारित होगा, जिसमें योजना के बेहतर लक्ष्यीकरण और वितरण में देरी न करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इन वर्गों के लोगों को मिलेगा लाभ

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दूसरे चरण में तीन श्रेणियां होने की संभावना है, जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी) और मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) शामिल हैं। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की केंद्रीय कैबिनेट ने 10 जून को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आयोजित अपनी पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ घरों के निर्माण के लिए सरकारी सहायता को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को मोदी ने 25 जून, 2015 को सभी के लिए आवास के दृष्टिकोण के साथ लॉन्च किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited