विनेश एक दिन जरूरी मेडल लाएगी, मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा...बोले महावीर फोगाट
पेरिस ओलंपिक में रेसलिंग फाइनल मुकाबले से ऐन पहले विनेश को 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इसे लेकर पूरा देश निराश है।
महावीर फोगाट
मुख्य बातें
- भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराया गया
- विनेश के चाचा महावीर फोगाट ने देशवासियों से निराश नहीं होने की अपील की
- कहा- विनेश एक दिन जरूर पदक लाएंगी, मैं उसे तैयार करूंगा
Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) से अयोग्य ठहराए जाने पर पूरा देश निराश है। निराशा के बीच विनेश के चाचा महावीर फोगाट ने देशवासियों से निराश नहीं होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विनेश एक दिन जरूर पदक लाएंगी। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में रेसलिंग फाइनल मुकाबले से ऐन पहले विनेश को 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा
महावीर फोगाट ने कहा, मुझे कुछ नहीं कहना है। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद थी। नियम हैं लेकिन अगर कोई पहलवान 50-100 ग्राम अधिक वजन का है तो उन्हें आमतौर पर खेलने की अनुमति दे दी जाती है। मैं देश के लोगों से कहूंगा कि वे निराश न हों, एक दिन वह पदक जरूर लाएगी। मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा।
आईओए ने दी जानकारी
आईओए ने कहा, यह दुख की बात है कि भारतीय दल ने महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने की खबर साझा की है। रात भर टीम के सर्वोत्तम कोशिशों के बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय आगे कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। बता दें कि विनेश ने अपना वजन वांछित श्रेणी में रखने के लिए अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की थी लेकिन वह ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से एक कदम दूर रह गईं। अब उन्हें ओलंपिक पदक के बिना ही घर लौटना होगा जो महीनों की कड़ी मेहनत के बाद उनके लिए बेहद असहनीय होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited