One Nation,One Election: विपक्षी सांसदों ने एक साथ चुनाव कराने पर सवाल उठाए, BJP ने किया बचाव

One Nation,One Election Meeting: संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किए गए और जेपीसी को भेजे गए

प्रतीकात्मक फोटो

One Nation,One Election Meeting: 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' (ONOE) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक में विपक्षी सदस्यों और भाजपा सांसदों ने विधेयक पर विचारों का आदान-प्रदान किया। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, 39 सदस्यीय जेपीसी की बैठक में शामिल सांसदों ने विधेयकों के प्रावधानों और उनके पीछे के तर्क पर विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा प्रस्तुतीकरण के बाद अपने विचार व्यक्त किए और सवाल पूछे।

18 दिसंबर, 2024 को, संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में केंद्र द्वारा पेश किए गए। इसके बाद विधेयकों को समीक्षा के लिए जेपीसी को भेजा गया। इस समिति में लोकसभा से 27 और राज्यसभा से 12 सदस्य हैं।

विपक्ष और भाजपा सांसदों ने विधेयक पर बहस की

कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई विपक्षी सांसदों ने इस दावे पर सवाल उठाया कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने से खर्च कम होगा। विपक्षी सांसदों ने यह भी पूछा कि क्या 2004 के आम चुनावों के बाद कोई अनुमान लगाया गया था, जब सभी 543 संसदीय सीटों पर पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ECM) का इस्तेमाल किया गया था।

End Of Feed