'One Nation, One Poll' है BJP की वोट हथियाने की साजिश, तीन सूबों में बनेगी Congress सरकार- बोले भूपेश बघेल

Bhupesh Baghel in Mirror Now Summit: मिरर नाऊ के साथ विशेष इंटरव्यू के दौरान भूपेश बघेल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी महिला आरक्षण पर विधेयक का स्वागत करती है, यह पहल यह राजीव गांधी सरकार के दिमाग की उपज थी।

'टाइम्स नेटवर्क' के मैनेजिंग एडिटर निकुंज गर्ग के सवालों के जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल। (फाइल)

Bhupesh Baghel in Mirror Now Summit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि "एक देश, एक चुनाव" (One Nation, One Poll) भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वोट हथियाने की साजिश भर है। कांग्रेस महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) का समर्थन करती है, पर इसे 2024 के चुनाव से लागू किया जाना चाहिए, इसी तरह जाति आधारित जनगणना (Caste based Census) भी फिलहाल समय की मांग है, ताकि इससे समाज के पिछड़े तबके को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जा सके। ये बातें मुख्यमंत्री ने बुधवार (20 सितंबर, 2023) को राजधानी रायपुर में टाइम्स नेटवर्क द्वारा आयोजित 'मिरर नाऊ समिटट के दौरान कहीं।

"मिरर नाऊ समिट" के दौरान 'टाइम्स नेटवर्क' के मैनेजिंग एडिटर निकुंज गर्ग से विशेष बातचीत में मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में विभिन्न विकास संबंधी परियोजनाओं को लेकर बात की। उन्होंने बताया, "इन ठोस प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आए हैं। खास तौर से राज्य में नक्सली आंदोलन में उल्लेखनीय कमी आई है। यह उपलब्धि क्षेत्र में आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने और इसके निवासियों के लिए अधिक स्थिर और सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"

बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर बताया- यह औरतों का ध्यान भटकाने और उनके वोट हासिल करने के लिए प्रलोभन है। यह विधेयक 2029 के चुनाव तक संभव नहीं होगा, क्योंकि 2021 की जनगणना अभी तक नहीं हुई है।

End Of Feed