चेन्नई एयरपोर्ट पर विदेशी पालतू जानवरों की तस्करी का भंडाफोड़, अजगर-बंदर सहित 22 वन्यजीव प्रजातियां जब्त

थाईलैंड से चेन्नई पहुंचे मोहम्मद मीरा सरदार अली नाम के यात्री के पास से 22 वन्यजीव प्रजातियां जब्त की गईं। इसके कब्जे से क्या-क्या मिला जानिए।

वन्यजीव की तस्करी नाकाम

Exotic Pets Smuggling: चेन्नई हवाई अड्डे पर विदेशी पालतू जानवरों की तस्करी की सबसे बड़ी कोशिशों में से एक को विफल कर दिया गया। पुलिस ने यहां एक यात्री को वन्यजीव प्रजातियों के सात गिरफ्तार किया। थाईलैंड से चेन्नई पहुंचे मोहम्मद मीरा सरदार अली नाम के यात्री के पास से 22 वन्यजीव प्रजातियां जब्त की गईं। ये यात्री एयर एशिया 5डी 153 के विमान से चेन्नई पहुंचा था। इसके कब्जे से कौन-कौन से जानवर मिले जानिए।

1 सियामांग गिब्बन (इंडोनेशिया, मलेशिया का मूल निवासी बंदर)

2 सुंडा फ्लाइंग लेमुर

1 लाल पैर वाला कछुआ

5 इंडो-चेन बॉक्स कछुआ

9 चार आंखों वाला कछुआ

1 उलटा बक्सा कछुआ

2 हरा अजगर

1 सफेद अजगर

हवाई अड्डे के बाहर यात्री और रिसीवर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इनके आगे की पूछताछ कर रही है।

End Of Feed