सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाला शातिर गिरफ्तार, कहा- मोबाइल लूटने के लिए देता था वारदात को अंजाम
अभियुक्त मोहम्मद शमीम उर्फ गोलू प्रयागराज जिले के थाना कैंट अंतर्गत उंचवागढ़ी का निवासी है और उसकी उम्र करीब 27 वर्ष है। उसके खिलाफ जीआरपी थाना में पहले से कई मामले दर्ज हैं।
प्रतीकात्मक तस्वी र
Seemanchal Express Stone Pelting News: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने के आरोपी मोहम्मद शमीम उर्फ गोलू को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) अभिषेक यादव ने बताया कि 23 सितंबर को यमुना पुल के पास सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153, 147 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस घटना में एक यात्री चोटिल हुआ था। बृहस्पतिवार को गऊघाट रेलवे लाइन के किनारे आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
मोबाइल लूटने का था इरादा
अभिषेक यादव ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे यात्रियों से मोबाइल लूटने के इरादे से पत्थर फेंके थे, ताकि यात्रियों के हाथ में पत्थर लगने से मोबाइल नीचे गिर जाए और वह उसे उठाकर ले जाए। उन्होंने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त मोहम्मद शमीम उर्फ गोलू प्रयागराज जिले के थाना कैंट अंतर्गत उंचवागढ़ी का निवासी है और उसकी उम्र करीब 27 वर्ष है। उसके खिलाफ जीआरपी थाना में पहले से कई मामले दर्ज हैं।
24 सितंबर को मिर्जापुर में महाबोधि एक्सप्रेस और प्रयागराज में सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे। इस घटना में सीमांचल एक्सप्रेस में सवार बिहार का एक यात्री घायल हो गया था। सीमांचल एक्सप्रेस डाउन सोमवार की शाम को प्रयागराज से निकली थी और यमुना ब्रिज पर ट्रेन के पहुंचते ही दो-तीन अज्ञात लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर यात्री को अस्पताल पहुंचाया गया। इस संबंध में मिर्जापुर आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सुजीत कुमार ने बताया कि वह खिड़की के पास बैठे थे तभी अचानक पत्थर फेंके जाने लगे जिससे उनके चेहरे पर चोट आई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited