OROP पर पूर्व-सैनिकों को राहत: 15 मार्च तक क्लियर हो जाएंगे सारे एरियर, SC ने की खिंचाई तो MoD ने CGDA को दिए निर्देश

One Rank One Pension Arrears Latest Update in Hindi: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली बेंच ने इस मामले में सोमवार को रक्षा मंत्रालय से पूछा कि "वह सारी चीजों का क्रम ठीक कर ले"। यही नहीं, कोर्ट ने संबंधित सचिव को निजी हलफनामा दाखिल कर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।

One Rank One Pension Arrears Latest Update in Hindi: वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी) योजना के तहत योग्य पूर्व-सैनिकों को 15 मार्च, 2023 तक सारे एरियर्स का भुगतान कर दिया जाएगा। यह निर्देश केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार (27 फरवरी, 2023) की शाम को कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (सीजीडीए) को दिया गया।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली बेंच ने इस मामले में सोमवार को रक्षा मंत्रालय से पूछा कि "वह सारी चीजों का क्रम ठीक कर ले"। यही नहीं, कोर्ट ने संबंधित सचिव को निजी हलफनामा दाखिल कर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। कोर्ट ने इसके साथ ही यह भी पूछा, "ओआरओपी पर टॉप कोर्ट के आदेश को अमल में लाया जाना चाहिए। जब कोर्ट ने आदेश दिया था, फिर एरियर को किस्तों में देने का फैसला क्यों किया गया?"

रोचक बात है कि यह घटनाक्रम तब देखने को मिला, जब सुप्रीम कोर्ट ने ओआरओपी एरियर के पेमेंट में की जाने वाली देरी को लेकर मंत्रालय की खिंचाई की थी। साथ ही इस समूचे मसले पर संबंधित सचिव से स्पष्टीकरण भी मांगा था।

End Of Feed