किश्तवाड़ के चटरू इलाके में 1 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी

Terrorist Killed in Kishtwar: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। इलाके में अन्य आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। दुर्गम इलाके और खराब मौसम के बीच सुरक्षाबल अपना ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं।

terrorist

किश्तवाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी।

Terrorist Killed in Kishtwar: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। इलाके में अन्य आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। दुर्गम इलाके और खराब मौसम के बीच सुरक्षाबलों ने अपना ऑपरेशन जारी रखा है। सेना की 16वीं कोर ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सेना ने नौ अप्रैल को जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर किश्तवाड़ के जंगली इलाके चटरू में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इसी दिन तलाशी अभियान के दौरान शाम के वक्त आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

सुरक्षाबलों का अभियान जारी

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आतंकवादियों का प्रभावी ढंग से सामना किया गया और इस बीच गोलीबारी शुरू हो गई। अब तक एक आतंकवादी ढेर हो चुका है। उन्होंने कहा, 'दुर्गम इलाके और प्रतिकूल मौसम के बावजूद, हमारे बहादुर सैनिकों का अभियान जारी है।' अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर जिले की जोफर-मार्टा पट्टी और किश्तवाड़ जिले के चटरू में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद रातभर घेराबंदी की गई।

जोफर-मार्टा पट्टी में मुठभेड़ हुई

अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर और किश्तवाड़ जिलों में क्रमश: जोफर-मार्टा के जंगलों और नैदगाम-चटरू क्षेत्र में तलाश अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। बुधवार को पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा संचालित तलाश अभियान के दौरान जोफर-मार्टा पट्टी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दो से तीन आतंकवादियों को घेर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक आमोद अशोक नागपुरे ने बताया कि दो घंटे तक गोलीबारी हुई।

27 मार्च को दो आतंकवादी मारे गए

एसएसपी ने कहा कि ऊंचे पहाड़ों, नदी और घने जंगलों के कारण यह इलाका दुर्गम है और 'वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं।' बुधवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर किश्तवाड़ जिले के चटरू वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इसके बाद नैदगाम इलाके में आतंकवादियों के साथ थोड़ी देर के लिए मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि इलाके में घेराबंदी मजबूत कर दी गई है। कठुआ जिले के सान्याल इलाके में 24 मार्च को अभियान शुरू होने के बाद से तीन मुठभेड़ों के पश्चात पिछले 17 दिनों से पुलिस और सुरक्षा बल एक इलाके से दूसरे इलाके में जाने वाले आतंकवादियों पर नज़र रख रहे हैं। 27 मार्च को इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited