बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, जो गलतियों से नहीं सीखता उसे कीमत चुकानी पड़ती है, बोले सीएम योगी

बांग्लादेश में तख्तापलट के साथ ही हिंसा का नया दौर शुरू हो गया है। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद देश में नए सिरे से हिंसा शुरू हो गई है। इस बीच सीएम योगी का बयान आया है।

CM Yogi

सीएम योगी

Bangladesh Hindu Attacked: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी का बड़ा बयान आया है। सीएम योगी ने कहा कि आज भारत के कई पड़ोसी जल रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। जो गलतियों से नहीं सीखता उसे कीमत चुकानी पड़ती है। हम सबको मिलकर आगे बढ़ना है। सनातन धर्म पर संकट से निपटने के लिए एकजुट होना होगा।

बांग्लादेश में हिंसा: कट्टरपंथियों ने मशहूर हिंदू सिंगर का घर फूंका, पत्नी-बच्चे समेत किसी तरह भागकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में जारी हिंसा पर चिंता जताते हुए बुधवार को कहा कि इस पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और सनातन धर्म पर आने वाले संकट के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। योगी ने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण केवल मंजिल नहीं, बल्कि एक पड़ाव है और इस सिलसिले को आगे भी बनाए रखना है। मुख्यमंत्री ने अपने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास को उनकी 21वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने परमहंस रामचंद्र दास की मूर्ति के अनावरण के मौके पर बांग्लादेश में हो रही हिंसा का जिक्र किया। योगी ने कहा, आज भारत के तमाम पड़ोसी देश जल रहे हैं। मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और तब भी हम इतिहास की उन परतों को ढूंढने का प्रयास नहीं कर रहे हैं कि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति वहां पर क्यों पैदा हुई। उन्होंने कहा, 'हम याद रखें कि जो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सिखता है, उसके उज्जवल भविष्य पर ग्रहण लग जाता है। सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एकजुट होकर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में '500 वर्षों के इंतजार' के बाद मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा, राम मंदिर का निर्माण... यह केवल मंजिल नहीं है, यह एक पड़ाव है और इस पड़ाव को आगे भी निरंतरता देनी है, क्योंकि सनातन धर्म की मजबूती इन सब अभियानों को एक नयी गति देती है। उन्होंने कहा, ''हमें जातिवाद से मुक्त, छुआछूत से मुक्त एक ऐसे समाज की स्थापना करना है, जिसके लिए प्रभु श्री राम ने अपना पूरा जीवन समर्पित किया था। योगी ने महंत रामचंद्र दास के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। वह सरयू घाट/रामकथा पार्क स्थित समाधि स्थल पहुंचे और रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए अन्य श्रद्धालुओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित की।

बांग्लादेश में हिंसा का नया दौर

बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के साथ ही हिंसा का नया दौर शुरू हो गया है। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भी देश में शांति नहीं लौटी है और हिंसा नए सिरे से शुरू हो गई है। अब बांग्लादेश के हिंदुओं और अवामी लीग कार्यकर्ताओं और उनके घरों पर हमले हो रहे हैं। सेना के कमान संभालने के बावजूद देश के कई इलाकों में हिंसा जारी है। खास तौर पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।

हिंदू सिंगर का घर भी फूंका

ढाका में कट्टरपंथियों ने एक मशहूर हिंदू सिंगर के घर को आग के हवाले कर दिया। इस सिंगर के घर पर कुछ साल पहले फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों भी पहुंचे थे। देश में हिंसक छात्र विरोध प्रदर्शनों के बीच हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले जारी हैं और ढाका में लोकप्रिय बांग्लादेशी लोक गायक राहुल आनंदो के आवास में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की गई। द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल जो एक सांस्कृतिक कार्यकर्ता भी है, हमले के दौरान किसी तरह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ भाग निकले। हमले में खास तौर पर जमात ए इस्लामी के कार्यकर्ता शामिल हैं। इन्होंने मंदिरों पर हमले की बात भी स्वीकारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Mohali Building Collapse मोहाली में बड़ा हादसा निर्माणाधीन इमारत ढहने से 1 युवती की मौत मालिकों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Mohali Building Collapse: मोहाली में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत ढहने से 1 युवती की मौत; मालिकों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर Veto लगाने की अनुमति नहीं देगा बोले विदेश मंत्री जयशंकर

'भारत दूसरों को अपने फैसलों पर Veto लगाने की अनुमति नहीं देगा'... बोले विदेश मंत्री जयशंकर

Pushpa 2 Stampede पुलिस के मना करने के बावजूद सिनेमा हॉल में पहुंचे Allu Arjun सीएम रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन पर लगाए गंभीर आरोप

Pushpa 2 Stampede: पुलिस के मना करने के बावजूद सिनेमा हॉल में पहुंचे Allu Arjun, सीएम रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन पर लगाए गंभीर आरोप

अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस नेता 150 शहरों में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस निकालेंगे अंबेडकर सम्मान मार्च

अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस नेता 150 शहरों में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, निकालेंगे अंबेडकर सम्मान मार्च

आज की ताजा खबर 22 दिसंबर 2024 महाराष्ट्र में हो गया मंत्रालयों का बंटवारा धक्का-मुक्की कांड में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर 22 दिसंबर 2024: महाराष्ट्र में हो गया मंत्रालयों का बंटवारा, धक्का-मुक्की कांड में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited