बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, जो गलतियों से नहीं सीखता उसे कीमत चुकानी पड़ती है, बोले सीएम योगी

बांग्लादेश में तख्तापलट के साथ ही हिंसा का नया दौर शुरू हो गया है। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद देश में नए सिरे से हिंसा शुरू हो गई है। इस बीच सीएम योगी का बयान आया है।

सीएम योगी

Bangladesh Hindu Attacked: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी का बड़ा बयान आया है। सीएम योगी ने कहा कि आज भारत के कई पड़ोसी जल रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। जो गलतियों से नहीं सीखता उसे कीमत चुकानी पड़ती है। हम सबको मिलकर आगे बढ़ना है। सनातन धर्म पर संकट से निपटने के लिए एकजुट होना होगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में जारी हिंसा पर चिंता जताते हुए बुधवार को कहा कि इस पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और सनातन धर्म पर आने वाले संकट के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। योगी ने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण केवल मंजिल नहीं, बल्कि एक पड़ाव है और इस सिलसिले को आगे भी बनाए रखना है। मुख्यमंत्री ने अपने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास को उनकी 21वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने परमहंस रामचंद्र दास की मूर्ति के अनावरण के मौके पर बांग्लादेश में हो रही हिंसा का जिक्र किया। योगी ने कहा, आज भारत के तमाम पड़ोसी देश जल रहे हैं। मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और तब भी हम इतिहास की उन परतों को ढूंढने का प्रयास नहीं कर रहे हैं कि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति वहां पर क्यों पैदा हुई। उन्होंने कहा, 'हम याद रखें कि जो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सिखता है, उसके उज्जवल भविष्य पर ग्रहण लग जाता है। सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एकजुट होकर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है।

End Of Feed