OP Rajbhar: जानिए क्यों भाजपा के साथ गए ओपी राजभर, सुभासपा प्रमुख ने बता दी अखिलेश की सबसे बड़ी कमजोरी
अखिलेश यादव को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि जब वो तमिलनाडु जाएंगे तो कहेंगे कि कांग्रेस के साथ नहीं है, जब यूपी आएंगे तो कहेंगे कि मायावती के साथ नहीं है। 2017 में अकेले में लड़े थे, 47 सीट आई थी, हमसे गठबंधन में लड़े 125 सीट तक गए।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश में जमकर सियासत हो रही है। विपक्ष एकता की बात कह रहा है तो बीजेपी उसी एकता में सेंध लगा रही है। यूपी की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने रविवार को एनडीए के साथ जाने का ऐलान किया है। सुभासपा पहले सपा के साथ थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद दोनों के बीच रिश्ते खराब हुए और सुभासपा, सपा से अलग हो गई।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के दिल्ली अध्यादेश पर विरोध के बाद AAP का ऐलान- बेंगलुरु में विपक्षी दलों की मीटिंग में शामिल होगी आप
क्या बोले ओपी राजभर
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने रविवार को एनडीए में शामिल होने का ऐलान किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को इसकी घोषणा की है। इसी मामले को लेकर Times Now Navbharat से ओम प्रकाश राजभर से खास बातचीत की है। एनडीए में शामिल होने के सवाल पर राजभर ने कहा कि पीएम मोदी की इच्छा थी कि हमारी पार्टी उनकी पार्टी के साथ काम करे। इसके बाद अमित शाह का फोन आया, उनसे बातचीत हुई, उन्होंने कहा कि जो लड़ाई हम लड़ रहे हैं, वहीं लड़ाई बीजेपी भी लड़ रही है, तो साथ मिलकर लड़ें।
अखिलेश की कमजोरी
अखिलेश यादव को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि जब वो तमिलनाडु जाएंगे तो कहेंगे कि कांग्रेस के साथ नहीं है, जब यूपी आएंगे तो कहेंगे कि मायावती के साथ नहीं है। 2017 में अकेले में लड़े थे, 47 सीट आई थी, हमसे गठबंधन में लड़े 125 सीट तक गए। बिना गठबंधन का चाहे केसीआर हों, चाहे ममता बनर्जी हों या फिर लालू हों ये लोग यूपी में आकर कितने वोट दिलवाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Ganga Jal! अविश्वसनीय! गंगाजल को माइक्रोस्कोप से जांचा गया और यह बात आई सामने- Viral Video
Iskcon एक कट्टरपंथी संगठन है, बांग्लादेश ने अदालत से प्रतिबंध की मांग वाली याचिका पर कहा
महाराष्ट्र के नए सीएम पर एकनाथ शिंदे ने दिए बड़े संकेत, कहा- PM मोदी की हर बात मंजूर, BJP जिसे चाहे CM बनाए
वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड की मांग वाली अर्जी खारिज, दिल्ली HC ने कहा-यह नीतिगत मामला, सरकार के पास जाएं
अडानी मुद्दे पर संसद में संग्राम, राहुल बोले- उन्हें जेल में होना चाहिए, लेकिन सरकार बचा रही है
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited