Wolf Terror: बहराइच में पकड़ा गया सबसे खूंखार लंगड़ा भेड़िया, गन्ने के खेत में छिपा था आदमखोर, पिंजरे में कैद-Video

Wolf Terror:बहराइच में दहशत का पर्याय बन चुके भेड़ियों को पकड़ने में सफलता मिली है। रेस्क्यू टीम ने एक आदमखोर भेड़िये को पकड़ा है। इस भेड़िये को सिसैया इलाके से पकड़ा गया है। वन विभाग का कहना है कि इलाके में छह भेड़ियों का एक झुंड है जो बच्चों को अपना निशाना बनाकर दहशत फैलाए हुए है। अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है, दो की तलाश जारी है।

बहराइच में पकड़ा गया चौथा भेड़िया।

मुख्य बातें
  • खूंखार भेड़ियों को पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता
  • चौथा आदमखोर भेड़िये को गन्ने के खेत से पकड़ा गया, 3 पहले पकड़े जा चुके हैं
  • बताया जा रहा है कि झुंड के अभी दो भेड़िये पकड़ से बाहर हैं, उनकी तलाश जारी
Wolf Terror: बहराइच में दहशत का पर्याय बन चुके भेड़ियों को पकड़ने में सफलता मिली है। रेस्क्यू टीम ने एक आदमखोर भेड़िये को पकड़ा है। इस भेड़िये को नदी के किनारे गन्ने के एक खेत से पकड़ा गया। यह नर भेड़िया है। इसे पकड़कर पिंजरे में कैद किया गया है। रेस्क्यू टीम ने इसे महसी इलाके में पकड़ा। बताया जाता है कि जो भेड़िया पकड़ा गया है, वह लंगड़ा है लेकिन सबसे ज्यादा खूंखार यही था। 48 दिनों से इसने कई गांवों में आतंक मचा रखा था। इन भेड़ियों की दहशत से इलाके के 30 से 35 गांव में दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि जिस पांच साल के बच्चे को भेड़िया खींचकर ले गया, वह यही भेड़िया था।

चार भेड़ियों के झुंड ने मचा रखी थी दहशत

वन विभाग की टीम जो भेड़ियों को पकड़ने में जुटी है, उसका कहना है कि यह लंगड़ा भेड़िया जंगल में अपना नेचुरल शिकार नहीं कर पा रहा था, इसलिए उसने अपने शिकार का चेन तोड़ते हुए गांवों की तरफ रुख किया और बच्चों को निशाना बनाना शुरू किया। बताया जा रहा है कि यह चौथा भेड़िया है जिसे पकड़ा गया है। वन विभाग के मुताबिक यह चार भेड़ियों का झुंड था, जो 8 बच्चों सहित 9 लोगों का शिकार कर चुका था।

पकड़ने में वन विभाग की 25 टीमें लगीं

वन विभाग का कहना है कि इलाके में छह भेड़ियों का एक झुंड है जो बच्चों को अपना निशाना बनाकर दहशत फैलाए हुए है। अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है, दो की तलाश जारी है। बता दें कि इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की 25 टीमें लगी हुई हैं।
End Of Feed