Operation Black Board: NEET रिजल्ट के फर्जीवाड़े पर सनसनीखेज खुलासा, अपने बच्चों को कोटा भेजने वाले...डर जाएंगे !' नवभारत' पर धंधेबाजों की खुली पोल

Operation Black Board NEET Result: NEET परीक्षा को लेकर छात्रों में जो क्रेज है और इसे लेकर जो मारामारी है उसमें तमाम झोल भी हैं, NEET के सबसे बड़े फर्जीवाड़े पर टाइम्स नाउ नवभारत का सबसे बड़ा खुलासा

NEET परीक्षा 'धांधली' पर जवाब दो NTA

मुख्य बातें

  1. NEET रिजल्ट में फर्जीवाड़े पर सनसनीखेज खुलासा अपने बच्चों को कोटा भेजने वाले...डर जाएंगे !
  2. आप तैयारी करते रह गए...उन्होंने रिजल्ट ही बदल दिया ? NEET में धांधली के धंधेबाजों पर सबसे बड़ा खुलासा
  3. कम नंबर वाले रैंकिंग में ऊपर कैसे हो गए ?आपके सब्र का 'इम्तिहान' टूट जाएगा !

Operation Black Board NEET Result: इस देश में लाखों बच्चों का सपना होता है डॉक्टर इंजीनियर बनना। कुछ साल पहले तक साइंस से 12वीं करने वाले बच्चों की दो ही ख्वाहिश होती थी मैथ्स वाले इंजीनियर बनना चाहते थे और बॉयलोजी वाले डॉक्टर। आज भी हालत कमोबेश ऐसी ही है। लेकिन इस बार नीट यानी मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम के जो रिजल्ट आए हैं उसे देखकर बच्चे तो बच्चे एक्सपर्ट भी हैरान हैं। ऐसा रिजल्ट की आप भी सुनेंगे तो एकबारगी हैरान रह जाएंगे।

पहली नजर में तो ऐसा लगता है कि इस बार बच्चों ने कमाल कर दिया है...लेकिन जब रिजल्ट गौर से देखेंगे तो सवाल उठने लगेगा कि ये कमाल तो किसी और का ही लगता है और इसी कमाल के फर्जीवाड़े का आज हम खुलासा कर रहे हैं....ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड में-

एक एक करके बताएंगे कि कैसे इस बार नीट के रिजल्ट में इतने झोल हैं कि समझने में दिमाग का दही हो जाएगा.....फिर भी हम आपको एक एक करके बताएंगे कि लाखों बच्चों और उनके पैरेंट्स को क्यों इस बार की नीट परीक्षा के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा नजर आ रहा है.....

End Of Feed