Operation Black Dollar: 'ऑपरेशन ब्लैक डॉलर' आम आदमी पार्टी को विदेशी फंडिंग पर बड़ा खुलासा, देखिए किस तरीके का किया फर्जीवाड़ा

Operation Black Dollar on AAP Foreign Funding: टाइम्स नाउ नवभारत चैनल पर आम आदमी पार्टी (AAP) की विदेशी फंडिंग पर बेहद सनसनीखेज खुलासा, देखिए ऑपरेशन 'शीशमहल' के बाद ऑपरेशन 'ब्लैक डॉलर'

टाइम्स नाउ नवभारत ने ऑपरेशन 'ब्लैक डॉलर' में AAP की विदेशी फंडिंग पर अहम और हिलाने वाले खुलासे किए

मुख्य बातें
  1. केजरीवाल की पार्टी ने विदेशों से फंडिंग लेने में नियमों की धज्जियां उड़ा दी हैं
  2. एक एक मोबाइल नंबर पर 8-8 लोगों के नाम दर्ज हैं जिनसे चंदा लिया गया है
  3. नियम की धज्जियां उड़ाते हुए कनाडा के 19 नागरिकों से 51 लाख 15 हजार 44 रूपये का चंदा लिया

Operation Black Dollar on AAP Foreign Funding: दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार कई विवादों में घिरी है, अभी जारी स्वाति मालीवाल केस के बीच टाइम्स नाउ नवभारत चैनल ने ऑपरेशन 'ब्लैक डॉलर' (Operation Black Dollar) में आम आदमी पार्टी (AAP) की विदेशी फंडिंग पर अहम और हिलाने वाले खुलासे किए हैं।

एक और सनसनीखेज खुलासा, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की तरफ से गृहमंत्रालय को भेजे गए डोजियर के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने विदेशों से फंडिंग में बड़ा खेल किया है। ये पूरा डोजियर नवभारत के पास है।

आपको ऑपरेशन ब्लैक डॉलर (Operation Black Dollar) का पूरा खेल बताते हैं हम आपको दिखाते हैं कि कैसे केजरीवाल की पार्टी ने विदेशों से फंडिंग लेने में नियमों की धज्जियां उड़ा दी हैं।

End Of Feed