Operation Kaveri: सूडान से भारतीयों की पहली फ्लाइट आई दिल्ली, लगे भारत माता की जय के नारे

Operation Kaveri: युद्धग्रस्त देश सूडान में फंस भारतीयों को निकालने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। ऑपरेशन कावेरी के तहत पहली फ्लाइट भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची।

First flight from war torn country Sudan

युद्धग्रस्त देश सूडान से भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट पहुंची दिल्ली

Operation Kaveri: ऑपरेशन कावेरी के तहत भारत सरकार युद्धग्रस्त देश सूडान से अपने नागरिकों बाहर निकाल रही है। सूडान भूमि से निकाले गए लोगों को लेकर आने वाली पहली उड़ान देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गई है। इससे पहले केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बुधवार को कहा कि 'ऑपरेशन कावेरी' जारी रहने के कारण 360 भारतीय जेद्दा एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए और जल्द ही अपने परिवारों से मिल सकेंगे। दिल्ली पहुंचने के बाद 360 भारतीय ने भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाए।

सूडान से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा कि भारत सरकार ने हमारा बहुत समर्थन किया। यह बड़ी बात है कि हम यहां सुरक्षित पहुंच गए क्योंकि यह बहुत खतरनाक था। मैं पीएम मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं। सूडान से लौटे एक भारतीय नागरिक पारस ने कहा कि मैं भारतीय सेना, पीएम मोदी, ईएएम डॉ एस जयशंकर को धन्यवाद देता हूं। सूडान से लौटे एक अन्य भारतीय नागरिक गौरव जैन कहा कि वर्तमान में भारतीय सरकार एकमात्र ऐसी सरकार है जिसने राजनयिकों सहित भारतीय नागरिकों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है। विकसित देश मुख्य रूप से राजनयिकों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सूडान से लौटे एक भारतीय नागरिक भरत ने कहा कि मैं भारत सरकार का शुक्रगुजार हूं। सऊदी अरब ने भी अच्छा काम किया है। मैं अच्छी व्यवस्था के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और डॉ. एस जयशंकर को सलाम करता हूं।

भारतीय समुदाय के साथ अपनी बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सूडान में फंसे भारतीयों और उन्हें सुरक्षित निकालने के सरकार के प्रयासों के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने कहा था मैं अभी यहां पनामा में हूं। मैं पिछले कुछ दिनों से गुयाना में था। हालांकि, मेरा दिल और दिमाग सूडान में है। हम वहां ऑपरेशन कावेरी को अंजाम दे रहे हैं, जिसके तहत हम सूडान में फंसे भारतीयों को निकालना और बचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा ता हम उन्हें वापस लाने या किसी अन्य देश में स्थानांतरित करने और उनकी सुरक्षित निकासी के लिए काम कर रहे हैं।

जयशंकर ने सूडान में सेना और आरएसएफ के बीच सत्ता संघर्ष को लेकर भीषण लड़ाई में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सोमवार को ऑपरेशन कावेरी अभियान शुरू करने की घोषणा की थी। गौर हो कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया था और कोरोना वायरस संकट के दौरान दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited