Breaking:ऑपरेशन कावेरी लॉन्च,सूडान से आएंगे भारतीय

Sudan : सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार ने सोमवार को ऑपरेशन कावेरी की शुरुआत कर दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बचाव अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि इस ऑपरेशन के तहत करीब 500 भारतीय नागरिक सूडान के पोर्ट पर पहुंचे हैं जबकि अभी कुछ नागरिक रास्ते में हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि सूडान में फंसे प्रत्येक भारतीय की मदद करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू।

Sudan : सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार ने सोमवार को ऑपरेशन कावेरी की शुरुआत कर दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बचाव अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि इस ऑपरेशन के तहत करीब 500 भारतीय नागरिक सूडान के पोर्ट पर पहुंचे हैं जबकि अभी कुछ नागरिक रास्ते में हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि सूडान में फंसे प्रत्येक भारतीय की मदद करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

सूडान के अलग-अलग हिस्सों में हैं भारतीय

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि हिंसाग्रस्त देश सूडान से भारतीयों को सुरक्षित निकालकर लाने के लिए आपात योजना तैयार कर ली गई है लेकिन कोई भी फैसला जमीनी हालात एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया जाएगी। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अफ्रीका के तीसरे सबसे बड़े देश में फंसे करीब 3000 भारतीयों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रही है। ये भारतीय नागरिक सूडान के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद हैं।

End Of Feed