कुछ इस तरह से हो रही है सूडान से भारतीयों की निकासी, देखिए Operation Kaveri का वीडियो

सूडान में सत्ता को लेकर संघर्ष जारी है। सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच जारी हिंसा में कई देशों के नागरिक वहां फंसे हैं। भारत के भी वहां 3 हजार से ज्यादा लोग फंसे थे, जिन्हें निकालने का काम जारी है। भारत Operation Kaveri के तहत अपने नागरिकों को वहां से निकाल रहा है।

Operation Kaveri: सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए वायुसेना और नौसेना मिलकर ऑपरेशन चला रही है। सूडान से पहले नौसेना के पोत भारतीयों को लेकर जेद्दा पहुंच रहे हैं, वहां से फिर वायुसेना के विमान उन्हें इंडिया ला रहे हैं। साथ ही वायुसेना के विमान सूडान पोर्ट से भी लोगों को निकाल रहे हैं।
संबंधित खबरें
लगातार निकालने की हो रही कोशिश
संबंधित खबरें
भारतीय वायुसेना का एक विमान हिंसाग्रस्त सूडान से 246 भारतीयों को लेकर बृहस्पतिवार को मुंबई में उतरा। एक अधिकारी ने बताया कि विमान जेद्दा से पूर्वाह्न लगभग 11 बजे रवाना हुआ था और यहां अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे उतरा। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन निकासी अभियान पर नजर रखने के लिए जेद्दा पहुंच गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया था कि सूडान से निकासी अभियान में भारतीय नौसेना का एक और जहाज आईएनएस तेग शामिल हो गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed