Operation Sheesh Mahal: एक करोड़ के पर्दे, तीन करोड़ का मार्बल और 40 लाख की अलमारियां...यूं केजरीवाल ने सरकारी बंगले पर खर्च दिए 45 करोड़

Times Now Navbharat Exclusive Operation Sheesh Mahal: टाइम्स नाऊ नवभारत के इस खुलासे के बाद बीजेपी के विधायक जितेंद्र महाजन ने सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की, जबकि कांग्रेस की अल्का लांबा ने मांग उठाई है कि अरविंद के बंगले की वीडियोग्राफी की जाए और केस की जांच होनी चाहिए।

Times Now Navbharat Exclusive Operation Sheesh Mahal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में अपने सरकारी बंगले के सिर्फ सुंदरीकरण (बने-बनाए घर के रेनोवेशन या फिर उसे चमकाने) पर 44 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च कर दिए। यह बड़ा खुलासा आपके प्रिय हिंदी न्यूज चैनल "टाइम्स नाऊ नवभारत" के "ऑपरेशन शीशमहल" के जरिए हुआ, जो कि मंगलवार (25 अप्रैल, 2023) शाम प्रसारित किया गया।

संबंधित खबरें

लगभग एक करोड़ के 23 पर्दों का ऑर्डरऑपरेशन के दौरान हुई तहकीकात में जो दस्तावेज सामने आए, उनसे पता चला कि सीएम आवास में आठ-आठ लाख रुपए तक का एक पर्दा लगाया गया। सीएम आवास में लगे पर्दों पर कुल एक करोड़ रुपए खर्च हुए। कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया था, जिनमें कुछ लगे और कुछ लगने बाकी हैं। शुरुआत में (2021-22 में) आठ पर्दे लगवाए गए थे, जिन पर 45 लाख खर्च हुए और दूसरे फेज में 15 पर्दों का ऑर्डर दिया गया और इनकी कीमत लगभग 51 लाख रुपए थी।

संबंधित खबरें

वियतनाम से आया सुपीरियर मार्बलडॉक्यूमेंट्स से यह भी मालूम पड़ा कि केजरीवाल के सरकारी आवास में जो मार्बल लगा है, वह वियतनाम से मंगाया गया था। सुपीरियर क्लास के डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपए है, जिसकी फिटिंग भी अलग और खास तरीके से कराई जाती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed