Operation Sheesh Mahal Part 7: ऑपरेशन शीशमहल में बड़ा खुलासा, 'मैडम CM'देती थीं निर्देश होता था शतप्रतिशत अमल!

Operation Sheesh Mahal Update:टाइम्स नाउ चैनल के ऑपरेशन शीशमहल में सनसनीखेज खुलासा हुआ है बताया जा रहा है कि 'मैडम CM'यानी सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल निर्देश देतीं थीं और उसपर अमल भी होता था।

Operation Sheesh Mahal Part 7

ऑपरेशन शीशमहल पार्ट 7..में 'मैडम CM'के किरदार का पता चला है

Operation Sheesh Mahal Update News: ऑपरेशन शीशमहल पार्ट 7 में'मैडम CM'के किरदार का पता चला है, टाइम्स नाउ नवभारत चैनल (Times Now Navbharat) की पड़ताल में सामने आया है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Deli CM Arvind Kejriwal) के सरकारी बंगले के रिनोवेशन में दिल्ली सरकार के मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को निर्देश सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) की मिसेज सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) यानी 'मैडम CM'देतीं थीं और खास बात ये है कि उसपर अमल भी होता था, इस बात की तस्दीक पड़ताल में सामने आए दस्तावेज कर रहे हैं, जो ऑपरेशन शीशमहल में खुलासा हुआ है।

पढ़ें ये भी-

Operation Sheesh Mahal: Times Now Navbharat के 'ऑपरेशन शीशमहल' से जुड़ी फाइलों की जांच पूरी!-Video

माना जा रहा है कि केजरीवाल के सरकारी बंगले के रिनोवेशन में जब सब 'सुनियोजित' तो दिखावा क्यों था? साथ ही ये भी अब सामने आ रहा है कि ये खुलासा 45 करोड़ से कहीं ज्यादा का है यानी वो 'पेपर' सामने आया है जो इसे 52 करोड़ के पार ले जाएगा? वो तस्वीर जो दरवाजे के पीछे ले जाएगी?

ऑनरेबल सीएम मैडम ने सपना देखा, और आम आदमी वाले सरजी ने सरकारी पैसे से शीशमहल खड़ा करवा दिया।ऑनरेबल सीएम मैडम की संकल्पना जितनी गजब की थी। काम भी उतना गजब ही हुआ, बल्कि यूं कहिए कि संकल्पना जो थी काम हूबहू वैसा ही हुआ। एक दम डिट्टो वैसा ही।ये बात हम पूरे प्रमाण के साथ कह रहे हैं। आपने विजिलेंस रिपोर्ट में दर्ज ऑनरेबल सीएम मैडम के विशेष दिशा-निर्देशों को देख लिया।

'किसी की मजाल थी जो कुछ भी बदल जाए'

सरजी ने स्पॉट कोटेशन करवाया था और आप तस्वीरें देखते-देखते खुद को स्पॉट टेस्ट से परखते जाइये, कोई बिल्डर भी बुकलेट छपवाता है तो नीचे लिख देता है कि ये तस्वीरें रिप्रेजेन्टेटिव हैं, बदलाव संभव है लेकिन नहीं जी शीशमहल तो आम आदमी के सरजी का बन रहा था। किसी की मजाल थी जो कुछ भी बदल जाए।

'शीशमहल में ऑनरेबल सीएम मैडम की संकल्पना ने मूर्त रूप लिया'

जैसे किसी चित्रकार ने पेंटिंग बनायी और मूर्तिकार ने उसकी मूर्ति गढ़ दी। सरजी के शीशमहल में डाइनिंग हॉल की ओरिजिनल तस्वीर आप टाइम्स नाउ नवभारत पर देख चुके हैं।अब आप थ्री डी इमेज देखें और ओरिजिनल से तुलना करें। न सिर्फ इंटीरियर की डिजाइन हूबहू वैसी है, बल्कि डाइनिंग टेबल और चेयर की डिजाइन तक नहीं बदली।थ्री डी संकल्पना में जो टीवी जहां है उसके बगल जिस डिजाइन में वुडन ब्लाइंड्स जैसी हैं, ओरिजनल में भी सब कुछ वैसा ही।

'हाय हम न हुए आम आदमी वाले सरजी'

सर जी की सादगी वाले बयान का जी...इतना टेप चला कि टेप घिस गया..पूरे देश ने 4-5 कमरों वाले सर जी के शीशमहल की भव्य तस्वीरें देखीं तो सिर पीट लिया..कहा ..हाय हम न हुए आम आदमी वाले सरजी...फकीरी की सारी तस्वीरें फना हो गईं..वैगनआर..गायब हो गई..सरजी की शर्ट वही रही..पर जमीन बदल गई..चकाचक वियतनामी मार्बल पर चलते सरजी, आम आदमी की जय बोलते रहे...

'राजनीति बदलने आए सरजी का पहले बंगला बदला'

राजनीति बदलने आए सरजी का पहले बंगला बदला...फिर अर्श और फर्श बदला...पर सरजी वही रहे...पांच रुपए की पेन वाले..लेकिन विनम्र सरजी का असली चेहरा जब देश ने देखा..एक लफ्ज न फूटा..ऐसे खीझे की देश की भावना तक को कैद करने की कोशिश हुई...पर सत्य जीता...नवभारत जीता..देश की भावना जीती...

पढ़ें ये भी-

Operation Sheesh Mahal की जांच करने वाले अधिकारी का बड़ा आरोप

तो जी जैसे ही ऑपरेशन शीशमहल ने सरजी के चेहरे से आम आदमी का नकाब हटाकर उसके पीछे के विलासी चेहरे को सामने रखा...तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खूब दलीलें फेंकी...कहा गया

दलील नंबर 1.

केजरीवाल का बंगला निजी नहीं सरकारी है

दलील नंबर 2.

बंगला सरकारी अधिकारियों ने बनाया

दलील नंबर 3.

PWD ने नियमों के मुताबिक बंगला बनाया

कुछ ने तो ये भी दलील दी ...कि केजरीवाल को तो जैसा बंगला मिला वो रहने लगे..वो क्या जाने लक्जरी...लेकिन आज हम आपको बताएंगे..कि वास्तव में बंगला नहीं शीशमहल बनाने की संकल्पना किसकी थी? कौन है वो अहम किरदार जिसने शीशमहल को किसी 5-7 स्टार होटल की लक्जरी से लैस कर दिया? जिसने बंगले के लिए जो चुना वो सुपरियर क्वालिटी का चुना...आपको बताएंगे कि बंगले के कथित रिनोवेशन की प्रस्तावित योजना में कैसे 'सीएम मैडम' ने बदलाव किया? जो दस्तावेज हैं उसमें बकायदा इसका जिक्र है..क्या लिखा गया है जरा देखिए...

पढ़ें ये भी-

Operation Sheeshmahal Part 6 | Sushant Sinha: 'सरजी' के 'शीशमहल' के आगे 5 स्टार होटल

हालांकि क्रियान्वयन के दौरान ये पाया गया माननीय सीएम मैडम की आवश्यकता के अनुसार, कंसल्टेंट के द्वारा जमा की गई इंटिरियर्स की डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं, जो कि पूरे कार्य के कुल खर्च सीमा और स्वीकृत की गई राशि को बदल सकते हैं

'सीएम मैडम' के हिसाब से बदलाव हुए! -

खिड़कियों/ दरवाजों के मैटेरियल में बदलाव

इंटिरियर, किचन/ लाउंड्री और पैंट्री में बदलाव

फ्लोरिंग आइटम में बदलाव

आर्किटेक्चर की ड्राइंग में स्ट्रक्चरल बदलाव

इंटिरियर में कुछ और बदलाव शामिल है

शीशमहल के लिए पैसा जारी का आदेश !-

4 जून 2021-

1 करोड़ 64 लाख 10,575 रुपए की राशि

ऐसा नहीं था कि सीएम मैडम के शीशमहल में किए गए बदलावों सरजी वाकिफ नहीं थे...बाकायदा सीएम मैडम के द्वारा पसंद किए गए सुपीरियर क्वालिटी के आइटम से आम आदमी के गेट अप वाले सर जी भी सहमत थे..दस्तावेजों में लिखा है..कि तो जी..ये काम भले सरकारी हो रहा था...पर पसंद बेहद निजी थी जी..पैसा भले आम आदमी का जा रहा था..पर जी शीशमहल की एक एक ईंट सीएम मैडम की पसंद की लग रही थी...सरजी बदलने आए थे राजनीति..बदल दिया बंगला वो भी सुपीरियर क्वालिटी के साथ..

सवाल पब्लिक का -

1. दिल्ली CM के सरकारी आवास निर्माण में CM मैडम का रोल क्यों था ?

2. दिल्ली सरकार के मंत्री, अधिकारियों ने CM मैडम की इच्छा का पालन क्यों किया ?

3. सरजी ने दिल्ली सरकार के कामकाज में परिवार की दखल क्यों होने दी ?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited