Operation Sheesh Mahal Part 7: ऑपरेशन शीशमहल में बड़ा खुलासा, 'मैडम CM'देती थीं निर्देश होता था शतप्रतिशत अमल!

Operation Sheesh Mahal Update:टाइम्स नाउ चैनल के ऑपरेशन शीशमहल में सनसनीखेज खुलासा हुआ है बताया जा रहा है कि 'मैडम CM'यानी सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल निर्देश देतीं थीं और उसपर अमल भी होता था।

Photo : Times Now Digital

ऑपरेशन शीशमहल पार्ट 7..में 'मैडम CM'के किरदार का पता चला है

Operation Sheesh Mahal Update News: ऑपरेशन शीशमहल पार्ट 7 में'मैडम CM'के किरदार का पता चला है, टाइम्स नाउ नवभारत चैनल (Times Now Navbharat) की पड़ताल में सामने आया है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Deli CM Arvind Kejriwal) के सरकारी बंगले के रिनोवेशन में दिल्ली सरकार के मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को निर्देश सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) की मिसेज सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) यानी 'मैडम CM'देतीं थीं और खास बात ये है कि उसपर अमल भी होता था, इस बात की तस्दीक पड़ताल में सामने आए दस्तावेज कर रहे हैं, जो ऑपरेशन शीशमहल में खुलासा हुआ है।
पढ़ें ये भी-
माना जा रहा है कि केजरीवाल के सरकारी बंगले के रिनोवेशन में जब सब 'सुनियोजित' तो दिखावा क्यों था? साथ ही ये भी अब सामने आ रहा है कि ये खुलासा 45 करोड़ से कहीं ज्यादा का है यानी वो 'पेपर' सामने आया है जो इसे 52 करोड़ के पार ले जाएगा? वो तस्वीर जो दरवाजे के पीछे ले जाएगी?
ऑनरेबल सीएम मैडम ने सपना देखा, और आम आदमी वाले सरजी ने सरकारी पैसे से शीशमहल खड़ा करवा दिया।ऑनरेबल सीएम मैडम की संकल्पना जितनी गजब की थी। काम भी उतना गजब ही हुआ, बल्कि यूं कहिए कि संकल्पना जो थी काम हूबहू वैसा ही हुआ। एक दम डिट्टो वैसा ही।ये बात हम पूरे प्रमाण के साथ कह रहे हैं। आपने विजिलेंस रिपोर्ट में दर्ज ऑनरेबल सीएम मैडम के विशेष दिशा-निर्देशों को देख लिया।
End Of Feed
अगली खबर