Operation Sheesh Mahal टि्वटर पर ट्रेंडः केजरीवाल की चुटकी ले बोले लोग- मफलर तो सबने देखा, आज 'मार्बल दिखा' तो कई फिसले

Operation Sheesh Mahal: दरअसल, 25 अप्रैल को आपके प्रिय खबरिया चैनल ने 'ऑपरेशन शीशमहल' दिखाया, जिसमें दस्तावेजों के आधार पर पता लगा कि दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल में अपने सरकारी बंगले में 'सुंदरीकरण' के नाम पर लगभग 45 करोड़ रुपए खर्च दिए थे।

Operation Sheesh Mahal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े टाइम्स नाऊ नवभारत के 'ऑपरेशन शीशमहल' के सामने आने के बाद मंगलवार (25 अप्रैल, 2023) को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) को कोसा। माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर इस दौरान लोगों ने #OperationSheeshMahal को नंबर-1 पर न केवल ट्रेंड कराया बल्कि इस सनसनीखेज और चौंकाने वाले बड़े खुलासे पर अपनी बेबाक राय भी दीं।

संबंधित खबरें

@LokwaniJay ने टि्वटर पर कहा, "केजरीवाल का मफलर तो सभी ने देखा...आज जब मार्बल दिखा तो कई लोग फिसल रहे हैं। तथाकथित कट्टर ईमानदार।" @mithile16161795 ने कहा कि अब यह अपनी पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी से खास आदमी पार्टी रख लेंगे। जनता को कोई और झुनझुना पकड़ा कर वोट ले लेंगे जी। @MitraPrakash5 ने कहा- कृपया इस नफरत फैलाने वाले आदमी का समर्थन न करें यह आदमी देश का दीमक है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed