Operation Sheesh Mahal: जांच कमेटी के कब्जे में बंगले से जुड़ीं 47 फाइलें- सूत्र, पुरानी इमारत पर चला था बुलडोजर; देखें- कैसा है आवास

Operation Sheesh Mahal on Arvind Kejriwal: दरअसल, आपके प्रिय हिंदी खबरिया न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के इस ऑपरेशन शीशमहल से खुलासा हुआ था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल में अपने सरकारी आवास के सिर्फ "सुंदरीकरण" पर लगभग 45 करोड़ रुपए खर्च दिए थे।

peration Sheesh Mahal on Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के निर्माण से जुड़ी 47 फाइलों को उप-राज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना की बनाई जांच कमेटी ने अपने कब्जे में ले लिया है। गुरुवार (चार मई, 2023) को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से हमारे रिपोर्टर ने दी।

इस बीच, ऑपरेशन के अगले पार्ट (भाग) के तहत न सिर्फ सरकारी आवास के भीतर की सुपर एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आईं बल्कि यह भी खुलासा हुआ कि "शीशमहल" में मरम्मत यानी रेनोवेशन के नाम पर नया आवास बनाया गया था, जबकि उस दौरान केजरीवाल और उनका परिवार पुराने सीएम आवास में रहते रहे थे। नया सीएम आवास बनने के बाद वे लोग उसमें शिफ्ट हो गए थे और फिर पुराने वाले आवास पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया गया था।

End Of Feed