Operation Sheeshmahal: सबूत पर सबूत, गवाह पर गवाह... फिर भी चुप क्यों केजरीवाल?

Operation Sheeshmahal: लंबे समय बाद आपने वो स्टोरी देखी जिसमें सबूत ऐसे हैं कि सामने वाले की बोलती बंद है। लोगों के इतने कॉल्स आ रहे हैं..सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं। लाखों-करोड़ों लोगों के साथ धोखा हुआ है। उनसे बोला कुछ गया..किया कुछ। इस खुलासे में अभी बहुत कुछ बचा हुआ है।

Operation Sheeshmahal: Times Now Navbharat लगातार सबूत पेश करने रहा है कि कैसे Arvind Kejriwal आम आदमी पार्टी के मूल दर्शन से भटक गए हैं। 'ऑपरेशन शीश महल' के तहत टाइम्स नाउ ने पता लगाया कि कैसे भव्यता और ऐश्वर्य के अनुरूप मुख्यमंत्री के घर को फिर से बनाने के लिए करदाताओं के 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। अब तक इस मामले पर केजरीवाल की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

सबूतों के बाद भी बोलती बंद

लंबे समय बाद आपने वो स्टोरी देखी जिसमें सबूत ऐसे हैं कि सामने वाले की बोलती बंद है। लोगों के इतने कॉल्स आ रहे हैं..सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं। लाखों-करोड़ों लोगों के साथ धोखा हुआ है। उनसे बोला कुछ गया..किया कुछ। इस खुलासे में अभी बहुत कुछ बचा हुआ है। आपके सामने सबूत लाने से पहले हम एक-एक सबूत की स्क्रूटनी करते हैं। कोशिश ये करते हैं कि कोई मानवीय भूल भी न हो। इसलिए हमारी पूरी SIT की टीम लगी हुई है। सबूत एक-एक कर आ रहे हैं। हम उसे 24 घंटे स्क्रूटनी कर रहे हैं।

केजरीवाल चुप्प क्यों

3 करोड़ का मार्बल, 20 लाख की कालीन और 8 लाख का एक पर्दा।लोगों के दिमाग में घूम रहा है। देश की पब्लिक सवाल पूछ रही है कि भई केजरीवाल जवाब कब देंगे। ऐसा नहीं कि इस खुलासे के बाद केजरीवाल सामने नहीं आए। दो बार सामने आए, लेकिन ऑपरेशन शीशमहल पर सटक सीताराम। मतलब कोई जवाब नहीं। क्यों जवाब नहीं? जवाब नहीं है या नहीं बोलना है ये तय किया है। ये देश पूछ रहा है। 29 अप्रैल को केजरीवाल जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने में पहुंचे थे। वहां भी शीशमहल के मुद्दे पर मौन रहे। उसके बाद दूसरा मौका कल था यानि 2 मई को केजरीवाल आए करीब 15 मिनट पॉल्यूशन पर बोले और चले गए। तो मुख्यमंत्री आवास को शीशमहल बनाए जाने पर केजरीवाल कब बोलेंगे?

शीशमहल में क्या

ऑपरेशन शीशमहल में हमने दिखाया है कि केजरीवाल के सो कॉल्ड शीशमहल में मकराना का भी नहीं..वियतनाम से डियोर पर्ल मार्बल मंगाए गए। इन इंपोर्टेड मार्बल की कीमत 1 करोड़ 15 लाख रूपये हैं जबकि मार्बल की कोटिंग में 21 लाख रुपए पानी की तरह बहा दिए। पूरे CM आवास में मार्बल का खर्च 3 करोड़ से ज्यादा है। इस पर जवाब तो देना होगा। कहां जेब में 5-6 रुपए वाली कलम, पैर में सैंडल। कहां..लोगों के सामने ये कहते रहे कि चार कमरों का घर चाहिए जी..और अब वियतनाम से मंगाया गया मार्बल। जनता को जवाब तो चाहिए ।

लाखों का खर्च

दिल्ली CM के आवास में 6 आलीशान अलमीरा लगाई गई, जिन पर करीब 40 लाख खर्च किए गए। ड्रेसर एरिया को बनाने में 7 लाख का खर्च किया गया। केजरीवाल के सरकारी आवास में 15 टॉयलेट हैं। हर टॉयलेट में 1 लाख रुपये की फिटिंग लगी है। यानी 15 टॉयलेट में सामान लगवाने का खर्च 15 लाख रुपये है। इतना ही नहीं इंटेलिजेंट वेस्टर्न कमोड लगाए गए हैं। एक कमोड की कीमत 4 लाख से ज्यादा है। ऐसे दो कमोड लगाए गए हैं। जिनकी कीमत 8 लाख से ज्यादा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited