Operation Sheeshmahal में बड़ा खुलासा! दिल्ली के इस बड़े अफसर ने किया जासूसी का दावा

Operation Sheeshmahal: केजरीवाल के 'शीशमहल' पर बहुत बड़ी खबर आई है। शीशमहल की जांच से हटाए गए विजिलेंस अधिकारी ने बहुत सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अधिकारी वाई राजशेखर ने आरोप लगाया कि दिल्ली सचिवालय के रूम नंबर 403 में जासूसी की कोशिश की गई। इसी रूम में विजिलेंस के स्पेशल सेक्रेटरी का ऑफिस है।

मुख्य बातें
  • ऑपरेशन शीशमहल में हुआ था केजरीवाल के सरकारी आवास को लेकर खुलासा
  • केजरीवाल के सरकारी आवास के रिनोवेशन पर किया गया है बेहिसाब खर्च
  • रिनोवेशन के नाम पर बना दिया नया बंगला
Operation Sheeshmahal: ऑपरेशन शीशमहल में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले से जुड़ी फाइलों की जांच कर रहे दिल्ली के विजिलेंस स्पेशल सेक्रेटरी राजशेखर ने दावा किया है कि उनके ऑफिस की जासूसी की गई है। इन आरोपों के साथ राजशेखर ने विजिलेंस सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखी है।
कहां हुई जासूसी
केजरीवाल के 'शीशमहल' पर बहुत बड़ी खबर आई है। शीशमहल की जांच से हटाए गए विजिलेंस अधिकारी ने बहुत सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अधिकारी वाई राजशेखर ने आरोप लगाया कि दिल्ली सचिवालय के रूम नंबर 403 में जासूसी की कोशिश की गई। इसी रूम में विजिलेंस के स्पेशल सेक्रेटरी का ऑफिस है।
कब हुई जासूसी
End Of Feed